नई दिल्ली। Twitter Blue Tick सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्वीटर को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है जहां पर आज 12 दिसंबर से ट्वीटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू होने वाली है। जिसके जरिए अब यूजर्स को चार्ज देने के साथ ये सर्विस मिलेगी। बताया जा रहा है कि, ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा (Twitter Blue Tick ) के लिए एंड्रॉइड यूजर्स के लिए 8 डॉलर और आईफोन यूजर्स के लिए 11 डॉलर प्रति माह चुकाने पड़ेगें।
जानें कंपनी क्या देगीं सुविधाएं
आपको बताते चलें कि, यहां पर ट्वीटर ब्लू टिक की सेवा शुरु होने से कंपनी ने कहा कि, हम सोमवार को ट्विटर ब्लू को फिर से लॉन्च कर रहे हैं। वेब पर 8डॉलर/माह या आईओएस पर 11डॉलर/माह के साथ सब्स्क्राइब करें। इससे आप केवल सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे, जिसमें ब्लू चेकमार्क भी शामिल है।’ सब्सक्राइब करने वालों को एडिट ट्वीट्स ऑप्शन, 1080P वीडियो अपलोड, रीडर मोड और एक नीला चेकमार्क (उनके खाते की समीक्षा के बाद) मिलेगा। इसके अलावा बिजनस अकाउंट्स के लिए गोल्डन ऑफिशियल लेबल और सरकारी अकाउंट्स के लिए एक ग्रे चेकमार्क भी आएगा।
जाने कैसे ब्लू टिक से होगा काम
आपको बताते चलें कि, ट्विटर ने कहा, ‘सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो बदलने में सक्षम होंगे। लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो वे अस्थायी रूप से ब्लू चेकमार्क खो देंगे, जब तक कि उनके अकाउंट की दोबारा समीक्षा नहीं हो जाती।’ मस्क ने पिछले महीने वेरिफिकेशन के साथ ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था, लेकिन बाद में भारी विवाद के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है।