Twitter: न्यूज एजेंसी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानिए मामला

Twitter: न्यूज एजेंसी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानिए मामला Twitter: Twitter account of news agency suspended, know the matter

Twitter: न्यूज एजेंसी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानिए मामला

Twitter: भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी न्यूज एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी जानकारी ANI की चीफ एडिटर स्मिता प्रकाश ने दी है। बता दें कि न्यूज एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल पर 'यह अकाउंट मौजूद नहीं है' लिखा दिख रहा है।

[caption id="attachment_214206" align="alignnone" width="889"]ani twitter account suspended ट्विटर अकाउंट सस्पेंड[/caption]

ANI के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के कुछ मिनट बाद ही स्मिता प्रकाश ने ट्वीट किया, “तो जो लोग @ANI को खबर के लिए फॉलो करते हैं, @Twitter ने भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी, जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, को बंद कर दिया है और यह मेल भेजा है - 13 साल से कम उम्र की वजह से अकाउंट अब लॉक आउट हो गया है।”

उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए

बता दें कि ट्विटर ने ANI चीफ को मेल किया है, जिसमें लिखा हुआ है- , 'ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए। ट्विटर ने निर्धारित किया है कि आप इन आयु आवश्यकताओं को पूरा नहीं करते हैं, इसलिए आपका खाता लॉक कर दिया गया है और ट्विटर से हटा दिया जाएगा।'

बता दें कि ANI के भारत, दक्षिण एशिया और दुनिया भर में 100 से ज्यादा ब्यूरो हैं। जिसमें हजारों की संख्या में कर्चचारी काम कर रहे है। फिलहाल चीफ संपादक का पद स्मिता प्रकाश ने संभाला हुआ है।

यह भी पढ़ें...Shraddha Walker Murder Case: 9 मई को आएगा पूनावाला पर फैसला, जानें क्या है पूरा मामला

NDTV का भी अकाउंट सस्पेंड

जहां पहले ANI ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने की खबर सामने आ रही थी वहीं अब ट्विटर ने NDTV के भी अकाउंट को लॉक कर दिया है। जिसके बाद NDTV ने अकाउंट के वापस बहाल करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article