Twitter: जहां कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर वाले प्लैन रोलआउट किया था। वहीं अब उसे फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर पर पढ़ते फेक अकाउंट्स की वजह से यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि पहले ट्विटर पर ब्लू टिक पूरे वेरिफिकेशन के बाद ही मिलता है। लेकिन जब से एलन मस्क ने कंपनी खरीदी है तभी से नए-नए प्रयोग किए जा रहे है। इसमें सबसे बड़ा प्रयोग है ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर वाला सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम। इसके तहत अगर आपको अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक चाहिए तो हर महीने 8 डॉलर देने होंगे। इससे हुआ ये कि जिन देशों में सब्सक्रिप्शन की शुरूआत हुई थी वहां फेक अकाउंट्स की संख्या में काफी तेजी देखी गई।
यहां तक की खुद एलन मस्क के नाम तक का फेक ट्विटर अकाउंट बन गया था और तो और ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक भी था। इस कारण वो जो भी ट्वीट करता था लोग उसे मस्क समझ लेते थे। हालांकि ट्विटर ने बहुत जल्द ही उस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया। इसकी तरह लाखों परोडी अकाउंट ट्विटर पर बनाए जा चुके है। यही कारण है कि Twitter को ब्लू टिक वाला सब्सक्रिप्शन को फिलहाल के लिए रोक लगानी पड़ी है।
वहीं बताते चलें कि भारत में इस सब्सक्रिप्शन की शुरूआत अभी तक नहीं हुई है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यह सर्विस नवंबर के आखिरी सप्ताह में रोलआउट किया जा सकता है। वहीं सब्सक्रिप्शन की बात की जाए तो ऐसा कहा जा रहा है कि यह भारत में थोड़ा महंगा हो सकता है। जहां अमेरिका और दूसरे देशों में इसकी कीमत 7.99 डॉलर रखी गई वहीं भारत में यह 8 डॉलर से ज्यादा जा सकता है।