Twinkle Khanna Birthday: ट्विंकल को बर्थडे पर याद आए पिता Rajesh Khanna, लिखी ये इमोशनल पोस्ट

Twinkle Khanna Birthday: ट्विंकल को बर्थडे पर याद आए पिता Rajesh Khanna, लिखी ये इमोशनल पोस्ट Twinkle Khanna: remembers father Rajesh Khanna on his birthday, wrote this emotional post

Twinkle Khanna Birthday: ट्विंकल को बर्थडे पर याद आए पिता Rajesh Khanna, लिखी ये इमोशनल पोस्ट

मुंबई।अभिनेत्री-लेखिका ट्विंकल खन्ना ने बृहस्पतिवार को अभिनेता व अपने पिता राजेश खन्ना को उनकी 79वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए इसे ‘एकसाथ हमारा दिन, अभी और सदा के लिए’ करार दिया। ट्विंकल और उनके पिता का जन्मदिन 29 दिसंबर को ही पड़ता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बचपन की एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने पिता को गाल पर चूमते हुए दिख रही हैं। खन्ना बुधवार को 47 साल की हो गईं।

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘ वह हमेशा कहा करते थे कि उनके जन्मदिन पर सबसे सुंदर तोहफे के रूप में मैं उन्हें मिली थी क्योंकि मैं उनके जन्मदिन के मौके पर दुनिया में आई थी। एक छोटा तारा आकाशगंगा के सबसे बड़े तारे को देख रहा है। यह एकसाथ हमारा दिन है, अभी और सदा के लिए।’’ राजेश खन्ना को भारत का पहला सुपरस्टार बताया जाता है। उन्होंने 1960 और 1970 के दशक में कई सफल फिल्मों में काम किया। अभिनेता का निधन 2012 में 69 साल की उम्र में हो गया था। ट्विंकल खन्ना मालदीव में अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article