TVS iQube New Launched: टेक्नोलॉजी यूजर्स के लिए धमाकेदार गैजेट्स और ऑटोमोबाइल की खबरों में TVS ने आज अपना नया मॉडल iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतारा है जिसके बाद ही हाल ही में 2:00 बजे यह धमाकेदार मॉडल लॉन्च किया है।
जानें क्या है इसके बेहतरीन फीचर्स
आपको TVS के नए स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, इसमें नई विशेषताओं में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। लंबी दूरी तय करने के लिए इसके बैटरी लाइफ में आपको ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 78Kmph है। इसमें 2.25kWh क्षमता की lithium-ion बैटरी मिलती है। इसके अलावा स्कूटर के आधुनिक फीचर्स की बात की जाए तो, स्ट्रूमेंट क्लस्टर जीपीएस / नेविगेशन और मोबाइल कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
We are redefining the formula of mobility with simplicity of 1-2-3. Stay tuned to know more!#ThePowerOf123 #TVSiQubeElectric #TVSiQube #TvsMotorCompany pic.twitter.com/GxSDwKJzN1
— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) May 17, 2022
TVS ने वीडियो में दिखाई झलक
आपको बताते चलें कि, इस नए मॉडल के लिए TVS ने ट्विटर हैंडल पर एक टीज़र वीडियो टीज़र शेयर किया है, जिसमें लाल रंग में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ झलक दिखाई गई है। यह iQube है, जिसका मौजूदा वर्जन भारतीयों को काफी पसंद आ रहा है। बताया जा रहा है कि, यह वर्जन टीवीएस के अन्य मॉडलों से बेहतर होगा।
The @tvsmotorcompany #iQube has been updated for 2022!
TVS’s 1-2-3 formula: 1 week, 2 charges, and a running cost of Rs 3 per day (assuming a daily commute of 20km).#ThePowerOf123 #TVSiQubeElectric #TVSiQube #TvsMotorCompany pic.twitter.com/YhgbaVa6dY
— Sahil Bhalla (@IMSahilBhalla) May 18, 2022