Actress Vaibhavi Upadhyay Passed Away: कार हादसे में 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस का निधन, दुखद खबर

लोकप्रिय टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया है जहां पर वे कार हादसे में निधन की खबर उनके शो के मेकर जेडी मजेठिया ने इसकी जानकारी दी है।

Actress Vaibhavi Upadhyay Passed Away: कार हादसे में 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस का निधन, दुखद खबर

Entertainment News: इस वक्त की दुखद खबर टीवी गलियारे से सामने आ रही है जहां पर लोकप्रिय टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया है जहां पर वे कार हादसे में निधन की खबर उनके शो के मेकर जेडी मजेठिया ने इसकी जानकारी दी है।

मंगेतर के साथ जा रही थी एक्ट्रेस

आपको बताते चले कि, यहां पर दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश में होना बताया जा रहा है जहां पर वे अपनी मंगेतर के साथ कार से जा रही थी उसी दौरान अचानक टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और कार खाई में गिर गई जिसमें वैभवी की मौत हो गई है। मंगेतर की हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि, एक्ट्रेस 32 साल की थी।पुलिस ने बताया कि हादसा कुल्लू जिले के बंजार इलाके में उस समय हुआ जब वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर के साथ यात्रा कर रही थीं और एक मोड़ पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) साक्षी वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “वैभवी ने खिड़की के रास्ते वाहन से बाहर निकलने की कोशिश की, जिसके कारण उनके सिर में चोट लग गई जो घातक साबित हुई, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बच गया।

इन सीरियल में निभाई भूमिका

वर्मा ने बताया कि अभिनेत्री का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई में होगा। ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के निर्माता जे डी मजीठिया ने बुधवार को सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर साझा की। उन्होंने लिखा, “जीवन इतना अप्रत्याशित है। एक बहुत ही उम्दा अभिनेत्री, प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया। उन्हें ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की ‘जैस्मीन’ के रूप में जाना जाता है। उनकी उत्तरी राज्य में एक दुर्घटना में मौत हो गई।” ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के कलाकारों सतीश शाह, देवेन भोजानी, रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन ने भी सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी। वैभवी ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक’ तथा टीवी शो ‘‘सीआईडी’’ और ‘अदालत’ में भी काम किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article