आज तक से विदा हुए सुधीर चौधरी: डीडी न्यूज के लिए हासिल किया सालाना इतने करोड़ का पैकेज, अब अंजना कश्यप को B & W की कमान

TV Anchor Sudhir Chaudhary leaves Aaj Tak: अंजना कश्यप लेंगी सुधीर चौधरी की जगह 'ब्लैक एंड व्हाइट' शो में। जानें क्या है इस AI अंजना का रहस्य और डीडी न्यूज़ में सुधीर का नया 15 करोड़ का शो।

TV Anchor Sudhir Chaudhary leaves Aaj Tak

TV Anchor Sudhir Chaudhary leaves Aaj Tak

TV Anchor Sudhir Chaudhary leaves Aaj Tak: देश के जानेमाने टेलीविजन न्यूज़ मीडिया ‘आज तक’ में जबरदस्त हलचल मची हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण है, टीवी के चर्चित एंकर सुधीर चौधरी का चैनल छोड़कर जाना। बता दें, सुधीर चौधरी अपनी खबरों और पत्रकारिता से ज्यादा विवादों के लिए चर्चा में रहे हैं। उन्होंने 4 अप्रैल 2025 को ‘आजतक’ पर अपना आखिरी शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ होस्ट किया और इसके बाद अब वह डीडी न्यूज़ पर अपने नए अंदाज में दिख सकते हैं।

सुधीर की प्रसार भारती के साथ 15 करोड़ की डील

हालांकि, चौधरी के चैनल से विदा लेने के बाद प्राइम टाइम के फेमस शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ की कमान अब अंजना ओम कश्यप को सौंपी गई है, लेकिन यहां एक और ट्विस्ट है जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया है।

[caption id="attachment_791527" align="alignnone" width="1092"]anjana om kashyap ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो होस्ट करेंगी अंजना ओम कश्यप[/caption]

बता दें, सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने प्रसार भारती के साथ 15 करोड़ रुपये सालाना + जीएसटी की लागत वाले एक मेगा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, वार्षिक अनुबंध की कीमत में हर साल 10 फीसदी की दर से बढ़ोतरी का भी प्रावधान किया गया है।

इस हाई-वोल्टेज शो का प्रसारण सप्ताह में 5 दिन होगा, यानी साल में कुल 260 एपिसोड। प्रसार भारती बोर्ड ने इस फैसले को टेंडर प्रक्रिया से हटकर सीधे नामांकन के ज़रिए लिया ताकि DD न्यूज़ को न्यूज़ मार्केट में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल सके।

चौधरी का चयन कैसे?

सूत्रों के अनुसार, सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) मार्च में डीडी न्यूज़ के ऑफिस का दौरा कर चुके हैं और उनके लिए दसवीं मंज़िल पर एक विशेष केबिन तैयार किया गया है। कर्मचारियों की एक अलग टीम भी पहले ही तय कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, चौधरी ने मार्च की शुरुआत में प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी और चेयरमैन नवनीत सहगल से मुलाकात की थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया है। बता दें, चौधरी करीब एक दशक तक ज़ी न्यूज़ का चेहरा रहे हैं। इसके बाद ज़ी न्यूज़ छोड़ने के दो हफ़्ते से भी कम समय बाद जून 2022 में वे आजतक में शामिल हो गए।

'सुधीर एक कमरा भी मांगता, तो उसे एक मंज़िल दे दी जाती है'

न्यूजलॉन्ड्री के एक रिपोर्ट के अनुसार, डीडी न्यूज़ के कर्मचारी इस डील को लेकर बंटे हुए नज़र आ रहे हैं। कुछ का कहना है कि इस डील से चैनल के कायाकल्प के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा, जबकि कुछ का कहना है कि यह बहुत ज़्यादा शक्ति का केंद्रीकरण है। एक वरिष्ठ कर्मचारी ने मज़ाक में कहा कि "गढ़" के संकेत स्पष्ट हैं। "अगर सुधीर एक कमरा भी मांगता है, तो उसे एक मंज़िल दे दी जाती है। हमने यहाँ ऐसा कभी नहीं देखा।"

वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि चौधरी को डीडी के कार्यक्षेत्र में कोई विरोध नहीं देखने को मिलेगा। "हमने दीपक चौरसिया का दौर भी देखा है। मैं तब भी यहीं काम करता था। वे भी डीडी में शामिल हुए थे । चौधरी को आने दीजिए। देखते हैं वे क्या करते हैं।"

ये भी पढ़ें:   Sudhir Chaudhary New Show: आज तक छोड़ चुके सुधीर चौधरी दूरदर्शन पर करेंगे नया शो, जानें क्या होगा नाम, कितने बजे आएगा ?

‘ब्लैक एंड व्हाइट’ की नई एंकर

हालांकि, सुधीर (Sudhir Chaudhary) के जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल था कि ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ जैसे हाई-TRP शो की जिम्मेदारी अब किसे मिलेगी? आजतक ने अब इस शो की कमान अंजना ओम कश्यप को दे दी है। अंजना अब हाई-TRP शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ को 9 बजे से होस्ट करेंगी।

ये भी पढ़ें:   सिर्फ 25,000 रुपये में शुरू करें शानदार बिजनेस और हर महीने कमाएं लाखों रुपये! जानें कैसे काम करेगा ये मॉडल

डीडी न्यूज़ vs आजतक

सुधीर चौधरी अब एक नई टीम, नया शो और सरकारी ब्रॉडकास्टर DD न्यूज़ के साथ हैं। वहीं, आजतक अपने टॉप एंकर्स के साथ प्राइमटाइम स्लॉट को फिर से परिभाषित करने में जुटा है। सवाल है- क्या सुधीर चौधरी डीडी को वो टीआरपी दिला पाएंगे जो दशकों से गायब है? और क्या अंजना ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ को एक नई ऊंचाई तक ले जा पाएंगी?

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज जुड़े रहें और हमेंFacebookWhatsAppInstagramपर फॉलो करें।

16 साल बाद पति अतुल अग्रवाल से क्यों तलाक ले रहीं टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी, सामने आई ये वजह.!

Anchor Chitra Tripathi Divorce: टीवी पत्रकारिता की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानी-मानी एंकर चित्रा त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल का 16 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है। चित्रा त्रिपाठी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी साझा की है। पूरी खबर पढ़ें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article