Advertisment

तुर्किये की कंपनी “असिस” की जांच के आदेश: विजयवर्गीय बोले- राष्ट्र सर्वोपरि, भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं

Turkish Company Asis Guard: तुर्किये की कंपनी 'असिस गार्ड' पर भारत विरोधी गतिविधियों में ड्रोन सप्लाई का आरोप। भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में कंपनी के अनुबंध की हो रही जांच, अनुबंध रद्द हो सकता है।

author-image
BP Shrivastava
Turkish Company Asis Guard

Turkish Company Asis Guard

Turkish Company Asis Guard: मध्यप्रदेश के सीनियर मिनिस्टर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है और जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, उसके साथ सहानुभूति या सहयोग असहनीय है। मंत्री विजयवर्गीय ने X पर असिस गार्ड कंपनी को लेकर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है तुर्किये की इस कंपनी के बने ड्रोन का हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किया गया। यह कंपनी भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में डिजिटल प्रणाली के कार्य के लिए अनुबंधित है।

Advertisment

तुर्किये की ड्रोन निर्माण कंपनी “Asis Guard” पर आरोप है कि इसके बनाए गए ड्रोन हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में उपयोग किए गए। यह गंभीर मामला तब और संवेदनशील हो जाता है जब यह सामने आया है कि असिस गार्ड वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट्स में डिजिटल प्रणाली से जुड़ी सेवाएं दे रही है।

[caption id="attachment_821473" align="alignnone" width="900"]publive-image तुर्किये की कंपनी असिस गार्ड, भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट्स में डिजिटल प्रणाली का काम कर रही है। भारत-पाक विवाद के दौरान इस कंपनी के ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान ने किया था।[/caption]

गहन एवं निष्पक्ष जांच के निर्देश

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की गहन एवं निष्पक्ष जांच की जाए। यदि यह पाया गया कि कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत विरोधी तत्वों से संबंध है या इसके उपकरणों का उपयोग भारत की सुरक्षा के विरुद्ध हुआ है, तो इसका अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया जाएगा।

Advertisment

राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी पोस्ट में लिखा कि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकार राष्ट्र की सुरक्षा, सम्मान और आत्मगौरव के साथ कोई भी समझौता नहीं करेगी। इस मामले में सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल कर रही है।

केंद्र सरकार ने की यह कार्रवाई

यह जानकारी सामने आई है कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान तुर्किये (Turkey) ने पाकिस्तान का खुलकर साथ दिया। केंद्र ने देश के एयरपोर्ट पर काम करने वाली तुर्किये के कार्गो ऑपरेटर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेस इंडिया का सिक्योरिटी क्लीयरेंस कैंसिल कर दिया। भोपाल-इंदौर मेट्रो स्टेशन का काम अब तक तुर्किए की कंपनी असिस इलेक्ट्रॉनिक वे बिलिशिम सिस्तेमलेरी के पास ही है। इसे लेकर एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

असिस को मार्च 2024 में दिया था 230 करोड़ा का ठेका

कंपनी को मार्च 2024 में 230 करोड़ रुपए का ठेका मिला है, जिसमें 53 स्टेशनों पर टिकट फेयर कलेक्शन सिस्टम लगाना है। कंपनी भोपाल में 8 और इंदौर में 5 स्टेशनों पर काम कर रही है। इंदौर का काम पूरा हो चुका है, जबकि भोपाल में 5 स्टेशनों पर सिस्टम लगा दिया गया है। अभी भी 43 स्टेशनों पर काम बाकी है। एमडी मेट्रो रेल एस. कृष्णा चैतन्य ने बताया कि इंदौर-भोपाल में पहले चरण का काम खत्म हो गया है। शासन स्तर पर कोई फैसला होगा तो उसका पालन करेंगे। इसका मतलब है कि मेट्रो रेल कंपनी अपने स्तर पर कोई पहल नहीं करेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंदौर सराफा में सोना-चांदी में तेजी: सोना 95600 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 97000 रुपए प्रति किलो पर पहुंची

तुर्किये की कंपनी क्या काम कर रही ?

  • ठेका कंपनी को एंड-टू-एंड ओपन लूप ईएमवी, एनसीएमसी कार्ड-आधारित एएफसी सिस्टम और क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग का डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है।
  • इस सिस्टम का हर डिवाइस एक केंद्रीय बैंक-ऑफिस एएफसी सिस्टम से जुड़ा होगा।
  • तुर्की की कंपनी असिस इलेक्ट्रॉनिक वे बिलिशिम सिस्तेमलेरी ने मार्च 2022 में अनुबंध के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं, जिसकी समय सीमा 4 साल और अनुमानित लागत 230 करोड़ रुपए थी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

MP Weather Alert: भोपाल-इंदौर समेत मध्यप्रदेश के 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन राहत के आसार

MP Weather Alert

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मंगलवार को भी आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जो कि लगातार 20वें दिन है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई थी। इनमें इंदौर और भोपाल भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal Metro Project Turkish Company Asis Guard Anti-India Company Asis Guard Drone Indore Metro Investigation Security of India Nationalism is paramount MP News Metro Contract Drone Controversy Kailash Vijayvargiya X poast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें