Turkey Fire: तुर्किये के स्की रिसॉर्ट में लगी आग, 66 लोगों की मौत, कई लोग जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे
तुर्की के बोलू पहाड़ों के ग्रैंड कार्टल होटल में लगी भीषण आग में मंगलवार को 66 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. साथ ही आग से घबराए मेहमानों ने जान बचाने के लिए होटल की खिड़कियों से छलांग लगा दी. ये घटना उत्तर-पश्चिमी तुर्की में स्थित एक मशहूर पर्यटन स्थल कार्टालकाया स्की रिजॉर्ट में हुई, जहां उस समय 234 मेहमान रह रहे थे.