Turkey Earthquake Update: तुर्की में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, 1 की मौत, दहशत में लोग

Turkey Earthquake Update: तुर्की में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, 1 की मौत, दहशत में लोग turkey-earthquake-update-magnitude-6-0-hindi-news-pds

Earthquake

Turkey Earthquake Update: पश्चिमी तुर्की में सोमवार तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार  भूकंप में एक की मौत हो गई है। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र सिंदर्ग (Sındırgı), बालिकेसिर (Balıkesir) प्रांत के नजदीक रहा है।

https://twitter.com/ani_digital/status/1954626402071740599

देर रात की घटना

जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शाम 7:53 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:23 बजे) महसूस किए गए। भूकंप की गहराई बहुत ही कम, यानी करीब 10 से 11 किलोमीटर रही थी।

यही कारण है कि इसकी वजह से पूरे इलाके में तेज झटके में महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आकर घरों से बाहर निकल आए।

यहां रहा भूकंप का केंद्र

ताजा अपडेट के अनुसार भूकंप का केंद्र बालिकेसिर से 51 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, बुर्सा से 128 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और इस्तांबुल से 206 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में रहा।

इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक ताजा अपडेट के अनुसार एक शख्स की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें:  Latest Updates: किसानों को मिलेगा फसल बीमा क्लेम, चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष का मार्च, बघेल की याचिका पर SC में सुनवाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article