Tunisha Sharma Death Case: टीवी की 20 वर्षीय एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने जहां पर टीवी गलियारे में गम का माहौल बना दिया है वहीं पर केस में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे है तो वहीं पर पुलिस गहन जांच कर रही है। इधर आज मुंबई में 3 बजे मीरा रोड श्मशान घाट पर एक्ट्रेस तुनिषा को अंतिम विदाई दी जाएगी।
पुलिस करेगी बड़ा खुलासा
आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस की मौत के मामले में पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है जहां पर आज मंगलवार को पुलिस ने तुनिषा शर्मा का ब्लड सैंपल, कपड़े और ज्वेलरी को जांच के लिए भेजा है. पुलिस ने फांसी के फंदे से खून के निशाने लिए हैं और तुनिषा के कान के झुमके और गोल्ड चेन को भी बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने खुलासा किया है कि,दोनों के बीच ये प्रेम संबंध ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और तीन महीने में ही खत्म हो गया था. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि शीजान खान ने दोनों के बीच उम्र के फासले के बारे में भी बात की है।
प्रैग्नेंट होने के कोई प्रमाण नहीं
यहां पर पुलिस ने यह भी खुलासा कि, प्रारंभिक विसरा जांच में गर्भावस्था का कोई संकेत नहीं मिला है। वहीं पर पुलिस तुनिषा शर्मा और शीजान खान के व्हाट्सएप मैसेज और कॉल रिकॉर्ड की पुष्टि कर रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या शर्मा गर्भवती थीं।