Tunisha Sharma Death Case: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की हत्या के मामले में वसई कोर्ट ने आरोपी शिज़ान को कल तक (31 दिसंबर) के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
तुनिषा की मां का बयान
यहां पर तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने कहा कि, शीज़ान को सजा मिलने तक चैन से नहीं बैठूंगी। तुनिषा ने शीज़ान से उसकी गर्लफ्रेंड के चैट का पूछा तो उसने तुनिषा को थप्पड़ मारा और बोला हमारा कोई रिश्ता नहीं है। तुनिषा के व्यवहार में बदलाव आया था। शीजान, तुनिषा को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था। शीज़ान उसे कमरे से ले गया लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं किया। यह मर्डर भी हो सकता है… शीजान ने उसे हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर किया था।
शीज़ान को सजा मिलने तक चैन से नहीं बैठूंगी। तुनिषा ने शीज़ान से उसकी गर्लफ्रेंड के चैट का पूछा तो उसने तुनिषा को थप्पड़ मारा और बोला हमारा कोई रिश्ता नहीं है। तुनिषा के व्यवहार में बदलाव आया था। शीजान, तुनिषा को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था:तुनिषा की मां वनिता शर्मा pic.twitter.com/fKjTkRoI1p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022