पुलिस ने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। उन्होंने और 2 दिन की रिमांड ली है, तो उसमें चीजे सामने आएंगी। तुनिषा के व्यवहार में कई बदलाव आए थे, उसने हिजाब पहनना शुरू किया था। पुलिस को हर एंगल में जांच करनी चाहिए: तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा pic.twitter.com/Irz5XjWHyO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2022
तुनिषा की उस वक्त की हालत पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “तुनिषा के शरीर में हलचल और पल्स नहीं चल रही थी, सांस नहीं चल रही थी, आंख की पुतली भी सिकुड़ गई थी. यह सब मौत के संकेत होते हैं, जिसकी पुष्टि ECG ने की थी. उनके सहयोगी ने जानकारी दी कि शूटिंग के दौरान उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.”