शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने समस्त अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही 38 जन हितैषी योजनाओं के बारे में आम लोगों को लाभ मिले इसके लिए समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए।
पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले
इस मौके पर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने देश व प्रदेश की 38 कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की है देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले चाहे वह योजना पात्रता पर्ची हो या किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि योजना हो इन सभी का पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना चाहिए इसी के संबंध में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शिवपुरी सर्किट हाउस पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सिलावट का अभिनंदन किया गया।
श्रद्धांजलि अर्पित की
वहीं शिवपुरी जिले के नरवर नगर परिषद के अध्यक्ष संदीप माहेश्वरी के पिताजी का देवलोकगमन होने पर उनके निवास पर जाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त कीं।
मन्दिर पहुंचे
शिवपुरी जिले के चैतन्यधाम श्री राज राजेश्वरी मन्दिर पहुंचकर त्रैलोक्यसुंदरी, शरणागतवत्सला मां राज राजेश्वरी के दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामनाएं कीं।
जरूर पढ़ें- MP Foundation Day : प्रदेश के स्थापना दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा