Tu Jhoothi Main Makkaar Advance Booking: क्या धमाकेदार हिट होगी रणबीर-श्रद्धा की केमिस्ट्री ! रिलीज से पहले हुई बंपर बुकिंग

फिल्म के रिलीज से पहले ही 'तू झूठी मैं मक्कार' की ए़डवांस बुकिंग हो गई है। जिसमें फैंस का शानदार रिस्पॉन्स देखने के लिए मिल रहा है।

Tu Jhoothi Main Makkaar Advance Booking: क्या धमाकेदार हिट होगी रणबीर-श्रद्धा की केमिस्ट्री ! रिलीज से पहले हुई बंपर बुकिंग

Tu Jhoothi Main Makkaar Advance Booking: एक बार फिर रणबीर कपूर अपने रोमांटिक किरदार में वापसी कर रहे है जिनके साथ श्रद्धा कपूर का तड़का फैंस को देखने के लिए मिलेगा। यहां पर फिल्म के रिलीज से पहले ही 'तू झूठी मैं मक्कार' की ए़डवांस बुकिंग हो गई है। जिसमें फैंस का शानदार रिस्पॉन्स देखने के लिए मिल रहा है।

5 मार्च को शुरू हुई थी बुकिंग 

आपको बताते चलें कि, इस फिल्म'तू झूठी मैं मक्कार के लिए निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज से तीन दिन पहले 5 मार्च को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि, फिल्म ने रिलीज से दो दिन पहले शाम साढ़े छह बजे तक पीवीआर में 13,700 टिकट, आईनॉक्स में 8,000 टिकट और सिनेपोलिस में 4,200 टिकट की कुल 25,900 टिकट बेची हैं। जिस आंकड़ों  में फिल्म ने 'लाल सिंह चड्ढा' और 'विक्रम वेधा' की बुकिंग को पीछे छोड़ा है।

12 से 15 करोड़ की हो सकती है ओपनिंग

आपको बताते चलें कि, फिल्म में एडवांस बुकिंग इस आंकड़े के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को पहले दिन करीब 12 से 15 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है. इतना ही नहीं अगर फैंस को रणबीर और श्रद्धा की कैमेस्ट्री पसंद आती है तो फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर अच्छा स्कोप है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article