TTD Ticket Booking: विंटर वेकेशन में अगर आप भी आंध्रप्रदेश के तिरूमाला स्थित तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने की योजना बना रहे है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है जी हां यहां पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ट्रस्ट मंदिर ने आज 9 जनवरी को 300 रुपये के टिकट वाले विशेष दर्शन के ऑनलाइन कोटा को आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया है। बता दें कि, इस योजना के तहत 12 से 31 जवनरी और फरवरी महीने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किए जाने की व्यवस्था की गई है।
ट्रस्ट ने ये अनुरोध किया जारी
आपको बताते चलें कि, श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट ने एक अनुरोध जारी किया है जिसमें कहा कि, बालायम कार्यक्रम के चलते 22 फरवरी से 28 फरवरी तक ‘सर्व दर्शन’ की अनुमति नहीं होगी. इस बीच ‘वैकुंठ द्वार दर्शन’ के लिए तिरुमाला में भीड़ बढ़ रही है जोकि 11 जनवरी तक के लिए है. दरअसल, 2 जनवरी से 11 जनवरी तक वैकुंठ एकादशी का 10 दिवसीय समारोह मनाया जा रहा है। आप केवल विशेष दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करें। इस योजना के बारे में बताते चलें कि, वर्तमान में शीघ्र दर्शनम का टिकट 300 रुपये प्रति श्रद्धालु है. इसके साथ प्रसाद का एक लड्डू मुफ्त दिया जाता है और टिकट बुकिंग 24 घंटे की जा सकती है।
जानिए कैसे करे दर्शन के लिए आवेदन
आपको बताते चलें कि, विशेष दर्शन पाने के लिए यात्री यहां पर एडवांस बुकिंग वेबसाइट https://tirupatibalaji.ap.gov.in के माध्यम से और भारतीय डाकघरों के जरिये कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट पर एक लॉगिन आईडी बनानी होती है. जिसमें मोबाइल नंबर सब्मिट कर एक ओटीपी प्राप्त होता है. इसके बाद आगे की प्रकिया शुरू होती है. इसके बाद ऑनलाइन मोड में भुगतान करने पर टिकट बुक किया जा सकता है। यहां पर कहा गया कि, श्रद्धालु भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन सुविधा ‘eHundi Offering’ के जरिये मंदिर के लिए दान भी दे सकते हैं।