कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बोले टीएस सिंहदेव, कहा- ‘अनलॉक से बढ़ा कोरोना’

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में गतिविधियों को कम करने की जरूरत बताई है। टीएस सिंहदेव ने रोज बढ़ रहे कोरोना के मामलों को चिंताजनक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनलॉक होने के बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि अनलॉक के बाद गतिविधियां बढ़ी हैं। यही कारण है की कोरोना संक्रमण और बढ़ता जा रहा है।
बता दें की प्रदेश में 24 घंटे में 3336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी रायपुर में 758, दुर्ग में 424, राजनांदगांव में 327 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिलासपुर में बिलासपुर 308 और रायगढ़ में 213 मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 67 हजार 327 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। कोरोना के 33 हजार 645 एक्टिव मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।