/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ts-singh-deo_1629989437.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक बार फिर से कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए हैं। मंत्री सिंहदेव पिछले 5 दिनों से होम आइसोलेशन में कोरोना का गेइडलाइन का पालन कर रहे थे। वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसकी जानकरी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो लगातार मेरे स्वास्थ्य के बारे में चिंतित थे! डॉक्टरों, शुभचिंतकों और उच्च शक्ति के लिए धन्यवाद कि मैंने आज नकारात्मक परीक्षण किया है।मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे कोविड-19 संक्रमण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की थी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की घोषणा की। यह दूसरी बार है जब वह इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। इससे पहले वह पिछले साल मार्च में संक्रमित पाए गए थे। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री अभी स्वस्थ है और होम आइसोलेशन में ही इलाज करवा रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us