Ujjain News: हनुमानजी की प्रतिमा को एसिड फेंकर जलाने की कोशिश, टीआई को तत्काल प्रभाव से हटाया

Ujjain News: हनुमानजी की प्रतिमा को एसिड से जलाने की कोशिश, टीआई को तत्काल प्रभाव से हटाया

उज्जैन। प्रदेश के उज्जैन जिले में आने वाली बड़नगर तहसील में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। यहां असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी भगवान की प्रतिमा पर एसिड फेंककर जलाने का प्रयास किया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने यहां विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर आोरपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। दरअसल वड़नगर तहसील में बीते 6 मार्च को अज्ञात आरोपियों ने शहर में बनी हनुमानजी की प्रतिमा पर एसिड फेंककर जलाने का प्रयास किया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों को नहीं ढूंढ़ पाई है। हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को इसका विरोध करते हुए चक्काजाम किया।

वाहन रैली भी निकाली…
इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए वाहन रैली भी निकाली। सभी कार्यकर्ता वाहनों से एसपी के पास मामले की शिकायत लेकर पहुंचे। मामले की जानकारी मिलते ही जिले के कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्त सहित तमाम आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के साथ पुलिसबल भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर मामले को शांत कराया। वहीं शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 भी लगाई। इतना ही नहीं एसपी सत्येंद्र शुक्त ने टीआई सतनाम सिंह चौधरी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। बता दें कि कुछ समय पहले राम मंदर धन संग्रह रैली पर भी पथराव की खबरें सामने आई थीं। हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी से मामला संभाल लिया था। अब एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password