Saree Draping Style: क्या साड़ी का एक ही स्टाइल करता है बोर, ट्राय करें साड़ी के एलिगेंट लुक देने वाले स्टाइल

Saree Draping Style: क्या साड़ी का एक ही स्टाइल करता है बोर, ट्राय करें साड़ी के एलिगेंट लुक देने वाले स्टाइल

Saree Draping Style: भारत देश में जहां पर पारंपरिक परिधान में साड़ी का पहनावा काफी खास माना जाता है वहीं शादी हो कोई खास कार्यक्रम महिलाएं साड़ी पहनती है। ऐसे में एथनिक पहनावे के तौर पर साड़ी का नाम सबसे ऊपर आता है, पर जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे साड़ी को पहनने का तरीका भी बदल रहा है। अगर आप भी साड़ी का एक ही स्टाइल पहनकर बोर हो गए है तो आप भी साड़ी पहनने के ट्रेंड्स पर ट्राय कर सकते है।

साड़ी पहनने के तरीके है खास

आपको बताते चलें कि, हम आपको कई अलग तरीके की साड़ियां पहनने के तरीकों के बारे में बताएंगे ताकि आप अलग तरीके से साड़ी पहनकर भी सबसे खूबसूरत दिखे। आइए जानते है कैसे और पहनने पर कैसा लुक लगेगा।

साड़ी के साथ बेल्ट

ये देखने में काफी क्लासी लगता है। अगर आप अपनी साड़ी को अलग तरीके से पहनना चाहती हैं तो साड़ी के साथ कमर में बेल्ट लगाएं। ऐसा करने से आपका लुक वेस्टर्न लगेगा।

शादी के अगले दिन नई नवेली दुल्हन पहनें Waist Belt साड़ी, देखिए लेटेस्ट  डिजाइन्स - waist belt saree fashion-mobile

जैकेट के साथ साड़ी

इस तरह की लंबी या फिर छोटी जैकेट के साथ अगर आप साड़ी पहनेंगी तो आपका लुक अलग दिखेगा। गर्मियों के मौसम में आप कॉटन की जैकेट पहन सकती हैं।

Know How To Wear Jacket With Saree Like Bollywood Celebs In Hindi | know  how to wear jacket with saree like bollywood celebrities | HerZindagi

ब्लेजर के साथ साड़ी

अगर आप अपने लुक को फॉर्मल टच देना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इस तरह का ब्लेजर पहनें। ये देखने में भी क्लासी लगता है।

सर्दियों में डिफरेंट स्टाइल में पहने साड़ी - wear-saree-in-different-style-in-winter  - Nari Punjab Kesari

लैगिंग्स के साथ साड़ी

साड़ी को इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए आप साड़ी के साथ इस तरह से लैगिंग्स पहन सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है।

Saree legging fashion | Fashion, Indian fashion, Desi fashion

क्रॉप टॉप के साथ साड़ी

अपनी साड़ी को अलग लुक देने के लिए उसके साथ ब्लाउज की बजाय आप क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ अपनी पसंद का टॉप आप पहन सकती हैं।

Buy Soup By Sougat Paul Printed Pre Draped Saree with Crop Top for Women  Online @ Tata CLiQ Luxury

श्रग के साथ साड़ी

बैकलेस ब्लाउज के ऊपर अगर आप इस तरह का श्रग डाल लेंगी तो ये आपके साड़ी लुक को अलग दिखाने में मदद करेगा।

साड़ी और लहंगे से हो गए हैं बाेर तो इस नवरात्रि श्रग के साथ करें खुद को  अपडेट - make traditional look elegant with shrug-mobile

ये भी पढ़ें- 

Delhi News: दिल्ली सरकार करेगी कांवड़ियों के लिए शिविरों की व्यवस्था, मिलेंगी सुविधाएं

Shah Rukh khan: किंग खान का सेट पर हुआ एक्सीडेंट, करवानी पड़ी सर्जरी

Kit Harrington-Rose Leslie Baby: दूसरी बार बने माता-पिता बने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के स्टार कपल, आई नन्ही परी

Kaam Ki Baat: पैन-आधार लिंक नहीं करने वालों को भारी नुकसान, नहीं मिलेगा ITR भरने का मौका

Delhi News: दिल्ली सरकार करेगी कांवड़ियों के लिए शिविरों की व्यवस्था, मिलेंगी सुविधाएं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article