MP News: सामाजिक संस्थान जन परिषद ने रविवार को अपना 35 वां वार्षिक उत्सव समारोह मनाया. इस मौके पर सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर ऋषि शुक्ला समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. इस दौरान वरिष्ठ पूर्व IPS ऋषि शुक्ला ने कहा कि जन परिषद ने रचनात्मक उपलब्धियों की जो पूंजी अर्जित की है. उसके पीछे की वजह सदस्यों की लगनशीलता और जुनून और लोगों का जन परिषद के प्रति भरोसा है. मुझे भरोसा है कि जन परिषद के प्रति आनेवाली पीढ़ी का भरोसा और बढ़ेगा.
लोगों को जोड़ने का अनोखी कला है जन परिषद
ऋषि शुक्ला ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि जन परिषद के लोगों को जोड़ने और लंबे समय तक जोड़े रखने की कला से परिपूर्ण है. जन परिषद परिवार के पास अत्यधिक बिरला गुण है, और शायद यही उनकी सफलता का कारण भी है.
अभिनेता राजीव वर्मा बोले बिरली संस्था है जन परिषद
वरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा ने कहा कि बैतूल जैसे छोटे से शहर से पल्लवित होकर, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक का सफर, सक्रियता और संकल्प का परिणाम है जन परिषद. यही गुण इस बिरली सामाजिक संस्था बनाता है. इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी, संचालक रामजी श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव नीलू और महेंद्र जोशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस अवसर पर मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी आशिता कोचर भी मौजूद रहीं उन्होंने कहा कि सीमित साधनों के बाबजूद ,संस्थाओं की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों के आधार पर यदि कोई अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता हो, तो मेरी मान्यता है कि जन परिषद निश्चित रूप से सामाजिक क्राउन की हकदार होगी.
समारोह में मंदसौर चैप्टर को बेस्ट चैप्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है. बता दें संस्था के देशभर में 210 चैप्टर हैं. इसके साथ ही कुछ उपलब्धि प्राप्त व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया गया. समारोह में पूर्व आईएएस अधिकारी अजात शत्रु श्रीवास्तव, पूर्व आईएएस अधिकारी एस के मिश्रा , जी पी श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, पूर्व एपीसीसीएफ अखिलेश अर्गल, मिसेज वर्ल्ड वाइड भूमिका सिंह, मिसेज यूनिवर्स प्रगति सेठ, मिसेज इंडिया मनीषा आनंद, जन परिषद के देश भर के चैप्टर्स के पदाधिकारी गण और गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे.
आंसूओं से सींचा गया पहला पौधा
समारोह के दौरान जब के पी अग्निहोत्री को सम्मानित किया जा रहा था तब उनके बारे में एक रोचक किस्सा सुनने को मिला. संचालक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि जन परिषद ने पर्यावरण की दृष्टि से सभी 210 चैप्टर्स को आव्हान किया कि सभी चैप्टर्स अपने अपने क्षेत्र में यथा संभव वृक्षारोपण करें. ऐसा ही एक प्रसंग केपी अग्रिहोत्री से जुड़ा हुआ है उनके सगे भाई का निधन हो गया था, इसके बाबजूद उन्होंने उस समय जितने लोग उनके यहां संवेदना प्रकट करने आए सबको एक-एक पौधा भेंट किया और स्वयं पौधा रोपा. वे भाई की याद में रोते जा रहे थे और जन परिषद के आव्हान पर पौधों को रोपित कर रहे थे. शायद ये दुनिया का प्रथम पौधा होगा, जिसे पानी से नही, बल्कि आंसुओं से सींचा गया.