Gujarat CM का भरोसा, जनता हमारी गलतियों पर नहीं मारेंगी हमें थप्पड़

Gujarat CM का भरोसा, जनता हमारी गलतियों पर नहीं मारेंगी हमें थप्पड़ Trust of Gujarat CM, public will not slap us on our mistakes

Gujarat CM का भरोसा, जनता हमारी गलतियों पर नहीं मारेंगी हमें थप्पड़

भरूच। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार के पास अभी अनुभव की कमी है और वह ऐसे में गलती कर सकती है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि लोग उसे बहुत कठोरता से नहीं आंकेंगे।

पटेल ने यहां ओमकारनाथ सामुदायिक सभागार में कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सफलता का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता, बल्कि यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

पटेल ने कहा, ‘‘हमारा पूरा मंत्रिमंडल नया है। इसमें जोश है... मुझे भरोसा है कि आप (गलतियां करने पर) हमें थप्पड़ नहीं मारेंगे। आप काम करने का सही तरीका बताएंगे और हमारी गलतियों को सुधारेंगे।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article