प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट के लिए ये क्या बोल गए अमेरिकी राष्ट्रपति, यूजर्स बोले- क्रिंजी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी सेक्रेटरी की तारीफ में कुछ ऐसे शब्द बोल दिए.. जिस पर बहस छिड़ गई है.. दरअसल एक इंटरव्यू में ट्रंप ने लेविट को “अब तक की सबसे बेहतरीन प्रेस सचिव” बताया, लेकिन तारीफ के दौरान उनके शब्दों के चयन पर लोग सवाल उठा रहे हैं.. ट्रंप ने कहा, “वो एक स्टार बन चुकी हैं। वो चेहरा, वो दिमाग, वो होंठ... जिस तरह वो हिलते हैं, जैसे मशीन गन हो। वो वाकई एक शानदार इंसान हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को “अनप्रोफेशनल”, “क्रिंजी” और “परेशान करने वाला” बताया जा रहा है। एक यूज़र ने लिखा, “अगर किसी आम ऑफिस में कोई पुरुष किसी महिला सहयोगी के लिए ऐसी बात कहे, तो उसे फौरन नौकरी से निकाल दिया जाए और कंपनी पर केस कर दिया जाए।” उनके इस बयान ने ट्रंप की पहले से ही विवादों में घिरी छवि को और बिगाड़ दिया है। आपको बता दें कि जनवरी 2025 में ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया था। उनकी पहली प्रेस ब्रीफिंग 28 जनवरी 2025 को हुई, जिसमें उन्होंने ट्रंप की नीतियों का बचाव किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article