सत्ता हस्तांतरण से एक दिन पहले क्षमा याचिकाओं को स्वीकृति दे सकते हैं ट्रंप

ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

वाशिंगटन, 19 जनवरी (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता हस्तांतरण से एक दिन पहले ढेर सारी क्षमा याचिकाओं को मंजूरी दे सकते हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि वह बतौर राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के अंतिम दिन व्हाइट हाउस से अमेरिका की जनता को अंतिम बार विदाई संबोधन भी दे सकते हैं।

योजना की जानकारी रखने वाले दो लोगों के अनुसार ट्रंप करीब सौ लोगों की क्षमा याचना स्वीकार कर सकते हैं।

इस सूची में ऐसे लोगों का नाम शामिल होने की उम्मीद है जो साधारण व्यक्ति हैं और जेल में सजा काट रहे हैं।

इनमें ट्रंप के राजनीतिक मित्रों के शामिल होने की भी संभावना है।

उन्होंने बुधवार की सुबह ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर होने वाले विदाई समारोह से पहले अमेरिका की जनता को संदेश देने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है।

एपी यश वैभव

वैभव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article