ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

भोपाल। ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के गोलखेड़ी पर एक बाइक सवार को ट्रक ने कुचला दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई है। मृतक की अभी तक पहचान नही हो सकी है। हादसे की जानकारी लोगों ने ईंटखेड़ी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे मेें लेकर पीएम के लिए भेजवाया। ईंटखेड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवक की पहचान कर ली जाएगी और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस बाइक नंबर से युवक की पहचान करने की कोशिश में जूट गई है।