हाइलाइट्स
-
बस का इंतजार कर रहे चार लोगों को चपेट में लिया
-
छटी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार
-
अनियंत्रित ट्रक ने 1 कार, बाइक को मारी टक्कर
Hit and Run Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम तिलाई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में बच्ची और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बस के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी ट्रक (Hit and Run Case) ने इनको अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
हादसे के बाद घुस्साए ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक चक्का जाम किया।
जानकारी मिली है कि तिलई गांव के रहने वाले 4 लोग सड़क किनारे खड़े हुए थे, ये सभी लोग बस के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी खैरागढ़ की ओर से अंधी रफ्तार से एक ट्रक आ रहा था, ट्रक (Hit and Run Case) ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी मिली है कि ट्रक (Hit and Run Case) ने पहले एक कार और फिर एक बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित होकर इन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सभी की मौत हो गई। मामला चिखली थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के सामने का है।
एक ही परिवार के थे सभी
बताया जा रहा है कि ग्राम तिलाई निवासी पुनाराम सिंह अपने पूरे परिवार के साथ नामकरण संस्कार में शामिल होने ग्राम टप्पा जाने वाले थे।
टप्पा जाने के लिए पुनाराम सिन्हा, अपनी पत्नी गनेशिया सिन्हा, बेटी तीज बाई सिन्हा व नातिन पल्लवी सिन्हा के साथ बस का इंतजार कर रहे थे। उसी समय खैरागढ़ से आ रही सीमेंट से लदे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
ग्रामीण ने बताया कि हादसे (Hit and Run Case) के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनते ही वह व उसके परिवार के लोग सड़क की ओर भागे। जब रोड पर देखा तो सभी की लाश पड़ी हुई थी।
उन्होंने बताया कि पुनाराम सिन्हा उक्त ग्रामीण के पड़ोस में ही निवास करते थे।
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार (Hit and Run Case) हो गया। वहीं इतना भीषण हादसा देख आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। करीब दो घंटे तक ग्रामीणों ने चक्का जाम किया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। इसी हादसे में एक मवेशी की भी मौत हो गई है। पुलिस ने सभी शव बरामद कर लिए हैं। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
देर से पहुंची 112 गाड़ी
मृतक के बेटे ने जानकारी दी कि छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने टप्पा जाने के लिए उसके परिवार के लोग निकले थे। वे बस का इंतजार कर रहे थे। हादसे (Hit and Run Case) के बाद 112 को फोन किया, लेकिन वह काफी देर बाद पहुंची।
मृतक के बेटे ने बताया कि इस तरह के सड़क हादसे यहां लगातार होते रहते हैं। इस हादसे वाली जगह पर ग्रामीण स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में सात दिन मौसम रहेगा साफ, 43 डिग्री से ऊपर जाएगा पारा, जानें आपके शहर का हाल
परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि
इस मामले में सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने जानकारी दी है कि खैरागढ़ की ओर से एक वाहन आ रहा था, जिसमें सीमेंट लदा हुआ था। उक्त ट्रक ने बस का इंतजार कर रहे एक ही परिवार के चार लोगों को चपेट में ले लिया।
चारों की घटनास्थल पर ही मौत (Hit and Run Case) हो गई है। पुलिस विभाग की ओर से जो तत्काल सहायता राशि देने का प्रावधान है, वह मृतकों के परिजनों को दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि हादसे वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर बने।