Road Accident in Raipur: राजधानी में ट्रक-सिटी बस में भिड़ंत; 20 से ज्‍यादा लोग घायल, ड्राइवर गंभीर सामने आई ये वजह

Road Accident in Raipur: राजधानी में ट्रक-सिटी बस में भिड़ंत; 20 से ज्‍यादा लोग घायल, ड्राइवर गंभीर सामने आई ये वजह

Road Accident in Raipur: राजधानी में ट्रक-सिटी बस में भिड़ंत; 20 से ज्‍यादा लोग घायल, ड्राइवर गंभीर सामने आई ये वजह

   हाइलाइट्स

  • तेज रफ्तार बस ट्रक में जा भिड़ी
  • बस ड्राइवर और कंडक्‍टर फरार
  • घायल प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती

Road Accident in Raipur: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक तेज सिटी बस और रफ्तार ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में लगभग 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। ब

ताया जा रहा है कि ट्रक-बस के बीच इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि बस की सीटें ही उखड़ गई। बस में सवार यात्रियों के सिर में चोटें आई है।

बता दें कि यह हादसा रायपुर (Road Accident in Raipur) के विधानसभा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के पास हुआ। फिलहाल पुलिस और एंबुलेंस की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची। जहां सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

   बस ट्रक में जा भिड़ी मची चीख-पुकार

Road Accident in Raipur

विधानसभा पुलिस ने जानकारी दी है कि बस रायपुर (Road Accident in Raipur) से खरोरा की तरफ जा रही थी। इसी बीच ट्रक सामने से आ रहा था। आज सुबह करीब 10 बजे सेमरिया गांव के पास बस पहुंची।

ड्राइवर ने तेज रफ्तार से बस चलाते समय नियंत्रण खो दिया और बस सीधे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्‍पताल पहुंचाया।

ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: सोंढूर नदी में आई बाढ़ में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली फंसे, इन चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

   हादसे में 20 से ज्‍यादा लोग घायल

जानकारी मिली है कि बस में लगभग 25-30 यात्री बैठे थे। इनमें से कई महिलाएं भी थीं। दुर्घटना (Road Accident in Raipur) में 20 से ज्‍यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें 6 से अधिक महिलाएं हैं।

सभी घायलों को सेमरिया के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर के सिर और शरीर में कई चोटें आई हैं।

उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हैं। इस हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ड्राइवर ही तेज गति से चला रहा था, इस कारण यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article