ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर : दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, छह घायल

आजमगढ़, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के सिधारी क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आजमगढ़ शहर से एक ऑटोरिक्शा 10 यात्रियों को लेकर छतवारा की तरफ जा रहा था। रास्ते में मूसेपुर रेलवे क्रॉसिंग से आगे गिरधरपुर गांव के पास सामने से आ रहा एक ट्रक उस ऑटोरिक्शा को टक्कर मारते हुए एक मकान में जा घुसा।
उन्होंने बताया कि हादसा में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में ऑटोरिक्शा सवार प्रभावती देवी (55), चंदा (45) तथा दो वर्ष की एक बच्ची और सात साल के एक लड़के की मौत हो गई। मरने वाले दोनों बच्चों की तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में छह यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जाती है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
भाषा सं सलीम देवेंद्र
देवेंद्र