Balodabazar Violence: मुश्किलों में फंसे निलंबित IPS सदानंद कुमार, गृह विभाग ने जारी की चार्जशीट

Balodabazar Violence: मुश्किलों में फंसे निलंबित IPS सदानंद कुमार, गृह विभाग ने जारी की चार्जशीट, हिंसा के दौरान थे बलौदाबाजार में एसपी

Balodabazar Violence

Balodabazar Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में सस्पेंड आईपीएस सदानंद कुमार के खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी गई है। गृह विभाग ने आरोप पत्र जारी करते हुए लिखा है कि, सदानंद कुमार 8 फरवरी से 12 जून तक एसपी के पद पर पदस्थ थे। इस अवधि के दौरान 15-16 मई की दरम्यानी रात गिरौदपुरी धाम के अमरगुफा में सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक 3 जैतखाम को काटकर फेंक दिया गया।

ये है सदानंद पर आरोप

उन्होंने लिखा है कि मंदिर के गेट को तोड़कर क्षतिग्रस्त किए जाने पर गिरौदपुरी चौकी में दर्ज अपराध क्रमांक 110/2024, धारा 295 भादवि में उचित पर्यवेक्षण किए बिना और प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में ना रखकर सभी बिन्दुओं पर गहन विवेचना के बिना न्यायालय में 5 जून 2024 को अभियोग पत्र पेश किया जाना पाया गया (Balodabazar Violence) है।

नियमों का उल्लंघन होना पाया गया

सदानंद को जारी चार्जशीट में लिखा कि आपका उक्त कृत्य अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम-1968 के नियम 3(2B)(xiii) का उल्लंघन है। इस प्रकार सदानंद कुमार, निलंबित भापुसे (सीजी-2010) ने कर्तव्यनिष्ठ ना रहने और सर्वोत्तम विवेक से कार्य ना करने के कारण अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम-1968 के नियम 3 (2B) (xiii) का उल्लंघन किया गया (Balodabazar Violence) है।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article