Advertisment

MP News: परेशान महिला ने ऊर्जा मंत्री से कहा- हमें समस्या का निदान चाहिए, जवाब नहीं, तोमर ने पैर छूकर मांफी मांगी

MP News: परेशान महिला ने ऊर्जा मंत्री से कहा- हमें समस्या का निदान चाहिए, जवाब नहीं, तोमर ने पैर छूकर मांफी मांगी

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: ग्वालियर में दो दिन पहले हुई भारी बारिश से शहर के अधिकांश निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। इसी दौरान उपनगर ग्वालियर में में आने वाले वियन नगर सेक्टर एक में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समस्याएं जानने निकल पड़े। इसी बीच एक महिला ने मंत्री से कहा कि हमारी कॉलोनी से नाराज क्यों हो, महिला ने मंत्री की एक ना सुनी और कहा हमें जवाब चाहिए, इसी दौरान मंत्री ने महिला के पैर छूने का प्रयास किया, लेकिन परेशान महिला ने मंत्री को घर में भरे पानी के हालात दिखाए। हालांकि, मंत्री ने कहा कि हम ही समस्या का हल करेंगे, हमें माफ कर (MP News) दो।

Advertisment

मंत्री तोमर ने महिला से क्या कहा?

इसी चर्चा के बीच ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महिला के पैर छूकर उससे माफी मांगी। इसके बाद मंत्री तोमर ने महिला से कहा कि आपने मुझे चुना है, आपकी परेशानी का हल भी मैं ही करूंगा। लोगों की समस्या को समझते हुए ऊर्जा मंत्री रात में शिविरों में रूके। मंत्री तोमर निरीक्षण के दौरान नरसिंह नगर, चार शहर का नाका, इंद्रानगर, पीएचई कॉलोनी और शीलनगर भी (MP News) पहुंचे।

इन क्षेत्रों का भी मंत्री ने किया निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक यहां जिन घरों के आसपास अधिक जलभराव था उन लोगों को सरकार भवनों में बनाए गए राहत शिविर में पहुंचाने के निर्देश अफसरों को दिए। इसके बाद मंत्री शर्मा फार्म हाउस, प्रसाद नगर, रानी पुरा, मछली मंडी, श्रीकृष्ण नगर, आनंद नगर, विनय नगर सेक्टर तीन, सदाशिव नगर, मेवाती मोहल्ला, बारहबीघा कालोनी, घासमंडी, कोटेश्वर कालोनी, शिंदे की छावनी, पीएम आवासीय परिसर और मल्लगढ़ा भी (MP News) पहुंचे।

इन क्षेत्रों का भी मंत्री ने किया निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक यहां जिन घरों के आसपास अधिक जलभराव था उन लोगों को सरकार भवनों में बनाए गए राहत शिविर में पहुंचाने के निर्देश अफसरों को दिए। इसके बाद मंत्री शर्मा फार्म हाउस, प्रसाद नगर, रानी पुरा, मछली मंडी, श्रीकृष्ण नगर, आनंद नगर, विनय नगर सेक्टर तीन, सदाशिव नगर, मेवाती मोहल्ला, बारहबीघा कालोनी, घासमंडी, कोटेश्वर कालोनी, शिंदे की छावनी, पीएम आवासीय परिसर और मल्लगढ़ा भी (MP News) पहुंचे।

Advertisment

जलजमाव के स्थााई निदान के लिए मांगे 48.89 करोड़, कलेक्टर को लिखा पत्र

शहर के 21 वार्डों के 39 स्थानों पर होने वाले अत्यधिक जलजमाव के स्थायी निदान के लिए नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने बुधवार को कलेक्टर रुचिका चौहान के माध्यम से शासन को पत्र लिखकर 48.89 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने की मांग की।

शासन को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि चारों विधानसभा क्षेत्रों के 21 वार्डों के 39 स्थानों में जलजमाव स्थल चिह्नित किए गए हैं। इस समस्या के निदान के लिए एसडीआरएफ (SDRF) मद अंतर्गत नाला निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए 48.89 करोड़ रुपए की राशि आपदा प्रबंधन से उपलब्ध कराई जाना जरूरी (MP News) है।

ये भी पढ़ें: MP News: कमलनाथ के बंगले पर जिला पंचायत अध्यक्ष की पिटाई, पीड़ित ने कांग्रेस विधायक पर लगाया गालियां देने का आरोप

Advertisment

ये भी पढ़ें: Smart City पर बवालः भोपाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की दुर्गति से सांसद-विधायक नाराज, अफसरों ने किए करोड़ों बर्बाद

MP news Gwalior News एमपी न्यूज ग्वालियर न्यूज़ MP Energy Minister Pradyuman Singh Tomar Heavy rain in Gwalior woman narrated her problems to the Energy Minister Minister touched the feet of the woman एमपी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में भारी बारिश महिला ने ऊर्जा मंत्री का सुनाई समस्याएं मंत्री ने महिला के पैर छुए
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें