/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/erytgjmhuk.jpg)
IPL 2023 Playoffs: बीते रविवार, 21 मई को आईपीएल 2023 में प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम मिल गई। गुजरात के आरसीबी को हराते ही मुंबई इंडियंस ने टॉप-4 में अपना स्थान पक्का कर लिया। इससे पहले 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान के साथ प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई कर लिया था। जबकि गुजरात ने पहले ही नंबर-1 पोजिशन के साथ क्वालिफाई कर लिया था। अब आईपीएल 2023 में आखिरी सप्ताह बचा है, जिसमें ट्रॉफी के लिए जंग होगी।
23 मई को होगा क्वालिफायर-1
बता दें कि ट्रॉपी के लिए जंग की शुरूआत 23 मई को चेन्नई के पी चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले क्वालिफायर-1 मुकाबले से होगा। अंत तालिका में टॉप-2 टीमें गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपरकिंग्रस आमने-सामने होगी। शाम 7.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम मैच को अपने नाम करेगी, उसे सीधा फाइनल का टिकट मिलेगा। जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में खेलना होगा।
24 मई को खेला जाएगा एलिमिनेटर
बता दें कि बुधवार, 24 मई को एलिमिनेटर खेला जाना है, जिसमें अंक तालिका की तीसरे और चौथे स्थान की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला भी चेन्नई में खेला जाएगीा। जो भी टीम मुकाबले को जीतेगी, उसका सामना क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से होगा। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम सीजन से बाहर हो जाएगी।
26 मई यानि शुक्रवार को अहमदाबाद में खेले जाने वाले क्वालिफायर-2 में जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में जाएगी। वहीं, 28 मई, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें...
CG Politics News: छग में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, आम आदमी पार्टी भी नहीं पीछे
Mango Testing Tips: कैसे पहचानें, आम खट्टा है या मीठा, ये है तरीका
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us