Triumph Street Scrambler: 900 सीसी के इंजन साथ कंपनी ने भारत में उतारी स्ट्रीट स्क्रैंबलर बाइक, मात्र इतने रूपए में ले जा सकेंगे घर..

Triumph Street Scrambler: 900 सीसी के इंजन साथ कंपनी ने भारत में उतारी स्ट्रीट स्क्रैंबलर बाइक, मात्र इतने रूपए में ले जा सकेंगे घर..Triumph Street Scrambler bike launched in India with 900 cc engine, can be taken home for just Rs..

Triumph Street Scrambler:  900 सीसी के इंजन साथ कंपनी ने भारत में उतारी स्ट्रीट स्क्रैंबलर बाइक, मात्र इतने रूपए में ले जा सकेंगे घर..

नई दिल्ली। ब्रिटेन की सुपर बाइक कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में अपनी नयी स्ट्रीट स्क्रैंबलर बाइक उतारी है। इसकी शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये है। इस बाइक में 900 सीसी का इंजन लगा है जो 65 पीएस की पावर पैदा करता है। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा बाइक में तीन राइडिंग मोड (रोड, रेन और ऑफ-रोड) हैं। साथ ही बाइक में टॉर्क-एसिस्ट क्लच, डिस्टिंक्टिव एलईडी रियर लाइट, यूएसबी चार्जर की खूबियां जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article