ट्रिपर को फीफा से राहत मिली

लंदन, तीन जनवरी (एपी) कीरन ट्रिपर एक बार फिर एटलेटिको मैड्रिड की ओर से खेल सकते हैं क्योंकि फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने इंग्लैंड में सट्टेबाजी से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के लिए उनके प्रतिबंध को वैश्विक स्तर पर लागू करने पर रोक लगा दी है।
फुटबॉल संघ के अनुसार इंग्लैंड के इस डिफेंडर को दिसंबर में चार महीने के प्रतिबंध की सजा मिली थी जब 2019 में टोटेनहैम से उनके एटलेटिको से जुड़ने की सूचना का इस्तेमाल उनके सहयोगियों ने सट्टेबाजी के लिए किया था।
फुटबॉल संघ ने ट्रिपर के प्रतिबंध को वैश्विक स्तर पर लागू करने के लिए फीफा को मना लिया था। वैश्विक संस्था ने हालांकि अब एटलेटिको को इस फैसले को चुनौती देने की स्वीकृति दे दी है लेकिन ऐसा करने का कारण नहीं बताया।
एपी सुधीर आनन्द
आनन्द