Triple talaq Case: कानून बनने के बाद भी नहीं रुक रहे तीन तलाक के मामले,8 साल पहले हुई थी शादी
भोपाल। तीन तलाक Triple talaq Case पर कानून बनने के बाद भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना इलाके का है, जहां ओसामा नाम के शख्स ने 8 साल पुरानी शादी तोड़ते हुए पत्नी को तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया। पीड़ित महिला ने ससुर और पति पर मारपीट और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर गुहार लगाने पहुंची पहुंची पीड़िता
वही भोपाल में एक बार फिर लव जिहाद LOVE JIHAD का मामला सामने आया है। लव जिहाद से पीड़ित महिला गुहार लगाने पहुची गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर पहुंची। पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सलमान नामक युवक उसे एक साल से अपहरण करके रखा अज्ञात स्थान पर रखा था। पीड़िता ने युवक सलमान पर धर्म छुपा कर शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक सलमान शादी के बाद धर्म बदलने का दबाब बना रहा है। धर्म नहीं बदलने पर युवक सलामन ने पीड़िता को एक साल अपहरण करके अज्ञात स्थान पर रखा। वही गृहमंत्री के बंगले पर न्याय पाने के लिए 6 माह के बच्चे को लेकर पहुंची महिला के मामले में गृहमंत्री ने कहा की इस बारे में मैंने भोपाल डीआइजी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके पहले क्यों कार्रवाई नहीं की इस बारे में भी अधिकारियों से बात की जाएगी।