भोपाल। मध्य प्रदेश में अब ट्रिपल-टी फ़ॉर्मूला के तहत आतंकवादी गतिविधियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। MP में ट्रिपल टी फ़ॉर्मूला लागू किया जाएगा। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान देते हुए इस संबंध में जानकारी दी है। गृह मंत्री ने कहा कि इस ट्रिपल टी का फ़ॉर्मूला के जिरए आतंकवादी गतिविधियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रिपल टी (टेस्ट टारगेट और टर्मिनेट) की प्रक्रिया अपनाते हुए मध्य प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियां रोकेंगे। गृह मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से ट्रिपल टी का फ़ॉर्मूला हमें मिला है। इस फ़ॉर्मूला को लेकर अगले महीने अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।
यह होता है “ट्रिपल टी फ़ॉर्मूला”
बता दें कि “ट्रिपल टी फ़ॉर्मूला” ( Triple ‘T’) के लिए किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए उपयोग किया जाता है। इस फ़ॉर्मूला के अंतर्गत किसी भी मामले की जांच या पुष्टि होने के बाद उसे टार्गेट और फिर टर्मिनेट किया जाता है। ताकि किसी भी समस्याा को जड़क से खत्म किया जा सके। वहीं बता दें कि Triple ‘T’ फ़ॉर्मूला के लिए दक्षिण कोरिया में कोराना काल के सामय फॉलो किया गया था। जिसके बाद यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बहुतकम हो गई थी। यहां इस ट्रिपल टी फ़ॉर्मूले को Trace-Test-Treat नाम दिया गया था। दक्षिण कोरिया के बाद इस फ़ॉर्मूले को बाद में इटली एक सिटी में भी लागू किया गया था। यहां भी यह फार्मूला कारगर साबित हुआ था।