हाइलाइट्स
-
गुना में खुले में अंतिम संस्कार
-
इलाज नहीं मिलने से आदिवासी महिला की मौत
-
सहरिया परिवार का आरोप-श्मशान में नहीं घुसने देते दबंग
रिपोर्ट – पंकज श्रीवास्तव
MP News: गुना में बजरंगगढ़ की भुजा कॉलोनी में एक आदिवासी महिला की मौत हो गई। परिजन का कहना है कि आर्थिक तंगी की वजह से उसे इलाज नहीं मिला। बच्ची के जन्म के बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उसे श्मशान भी नसीब नहीं हुआ। परिजन ने खुले में अंतिम संस्कार किया। उनका आरोप है कि दबंग श्मशान में घुसने नहीं देते हैं।
मां बनने के एक महीने बाद फूलवती बाई की मौत
सहरिया आदिवासी महिला फूलवती बाई ने भोपाल के अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। आर्थिक तंगी और मूलभूत योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण उसका सही से इलाज नहीं हुआ। एक महीने बाद महिला की मौत हो गई।
दबंगों ने श्मशान में नहीं करने दिया अंतिम संस्कार
महिला के परिजन ने गांव के पास रेंज की जमीन पर अंतिम संस्कार किया। परिजन ने बताया कि कुछ ही दूर तक तीन सरकारी श्मशान बने हुए हैं, लेकिन दूसरे समाज के लोग इन श्मशान में अंतिम संस्कार नहीं करने देते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 21 साल के कैंडिडेट्स बनेंगे प्राइमरी टीचर, हाईकोर्ट ने DPI को दिया आदेश
सहरिया आदिवासियों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
बजरंगगढ़ की 20 भुजा कॉलोनी में करीब 200 सहरिया आदिवासी रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें शासन की कुछ योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। खाद्यान्न पर्ची और आयुष्मान कार्ड बना है, लेकिन मजदूर कार्ड नहीं है।