आदिवासी युवती से डेढ़ साल तक रेप: कोंडागांव से अपहरण कर मुंबई ले गया फिरोज, केमिकल से प्राइवेट पार्ट जलाया, गिरफ्तार

Tribal Girl Kidnapped, Raped: कोंडागांव की आदिवासी युवती का अपहरण कर डेढ़ साल तक रेप, आरोपी फिरोज ने केमिकल से प्राइवेट पार्ट जलाया, गिरफ्तार

Tribal Girl Kidnapped, Raped

Tribal Girl Kidnapped, Raped: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से बड़ी खबर सामने आई है। यहां की एक आदिवासी युवती का अपहरण कर युवक मुंबई ले गया और फिर वहां डेढ़ साल तक उसके साथ हैवानियत करता रहा। एक फैक्ट्री मालिक की मेहरबानी से युवती कोंडागांव पहुंची और पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने आरोपी फिरोज को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार करने की बात कही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856037105694318988

कोंडागांव से किया था अपहरण

बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र की युवती ने बताया है कि 2022-23 में युवती के पास अज्ञात नंबर से काल आया था। वह नंबर आरोपी फिरोज का था। वह अलग-अलग नंबरों से काल करता था। इसी बीच एक दिन युवती की तबीयत खराब हो गई। वह इलाज कराने कोंडागांव पहुंची।
इसकी भनक लगते ही फिरोज वहां पहुंच गया और कांच की बोतल फोड़कर युवती की गर्दन पर टिका दी। इसके बाद डराकर युवती को मुंबई लेकर (Tribal Girl Kidnapped Raped) गया। आरोपी किसी फैक्ट्री में काम करता था और धारावी की बस्ती में छोटे से मकान में रहता था, जहां एक ही कमरा था, जिसमें खिड़की तक नहीं थी।

फैक्ट्री मालिक ने की मदद

युवती ने बताया कि सुबह जब काम के लिए जाता तो हाथ-पांव में कपड़ा बांधकर जाता था। रोजाना उससे रेप (Tribal Girl Kidnapped Raped) करता रहा। डेढ़ साल तक युवती जुल्म सहती रही। एक दिन फिरोज मोबाइल घर पर ही भूल गया, तो युवती ने एक नंबर मिलाया, जो कपड़ा फैक्ट्री के मालिक का निकला। युवती ने उन्हें अपनी आपबीती बताई। तब फैक्ट्री मालिक ने पहुंचकर युवती को वहां से छुड़ाया। इसके बाद ट्रेन से युवती रायपुर और बस से कोंडागांव पहुंची और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

कई दिनों तक खाना भी नहीं दिया

आदिवासी युवती ने बताया कि इस अत्याचार (Tribal Girl Kidnapped Raped) का विरोध करने पर फिरोज ने उसके प्राइवेट-पार्ट को केमिकल डालकर जला दिया। खाना भी नहीं देता था। कई दिनों तक भूखे-प्यासे रखा। मोबाइल भी छीन लिया। मारपीट भी करता था।

ये भी पढ़ें: सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों को सालभर से नहीं मिला वेतन: शिक्षकों ने शुरू किया आंदोलन, बिलासपुर में बच्चों की पढ़ाई ठप

अपहरण के बाद छीना मोबाइल

बकौल युवती, फिरोज ने अपहरण (Tribal Girl Kidnapped Raped) के दौरान मोबाइल भी छीन लिया था। उसने युवती के परिजन को मैसेज कर दिया कि वह सही सलामत है। उसे एक लड़के से प्यार हो गया है। वह घर बसाने चली गई है। वह अच्छे से है। उसकी चिंता न करें।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की 9 ट्रेनें कैंसिल: रायपुर के नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम, 15-18 नवंबर तक नहीं चलेंगी लोकल गाड़ियां

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article