Trial Period Trailer Release: किराए के पिता के लिए जेनेलिया का नजर आया स्ट्रगल, देखिए पूरा ट्रेलर यहां

Trial Period Trailer Release: किराए के पिता के लिए जेनेलिया का नजर आया स्ट्रगल, देखिए पूरा ट्रेलर यहां

Trial Period Trailer Release: बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों के बीच एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza ) की अपकमिंग फिल्म ट्रायल का कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर लॉन्च हुआ है। जिसमें जेनी के साथ बेहतरीन एक्टर मानव कौल की जोड़ी नजर आएगी।

बहुत मजेदार है फिल्म का ट्रेलर

आपको बताते चलें, एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza ) की आगामी सीरीज 'ट्रायल पीरियड' का 2 मिनट का ट्रेलर बहुत ही मजेदार है। इसमें ट्रेलर की शुरुआत होती है बच्चे का ट्रायल पीरियड का एड देखने के साथ, जिसमें शक्ति कपूर बच्चे को कहते हैं कि वह ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट मंगवा सकता है। जिसके बाद बच्चे को 30 दिन के लिए ट्रायल पीरियड पर नए पापा मंगवाने का आइडिया आता है।

बच्चे की ख्वाहिश पूरी करने के जेनेलिया एक प्लेसमेंट एजेंसी में पहुंच जाती हैं और वहां पर टेंपरेरी बेस पर एक बोरिंग पिता की खोज करने में जुट जाती हैं। इस मजेदार कहानी में ट्विस्ट लाने का काम गजराज राव करते हैं, जो टेंपरेरी नए पापा के रूप में मानव कौल को जिनिलिया के घर भेज देते हैं।

यहां देखें 

हंंसी नहीं रोक पाएंगे आप

यहां पर सामने आए ट्रेलर में हम देखेगें कि, बच्चे के साथ मानव कौल और बच्चे के बीच की जुगलबंदी को बड़े ही अच्छे तरह से इस छोटे से ट्रेलर में उतारा गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस ट्रेलर में किराए के पिता के लिए जेनेलिया का स्ट्रगल दिखाया गया है। बता दें कि, इस वेब सीरीज का निर्देशन अलेया सेन ने किया है। ज्योति देशपांडे और हेमंत भंडारी, अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। जो 21 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

पढ़ें ये भी- 

Sourav Ganguly: गांगुली ने धोनी को प्रमोट नहीं किया होता, तो नहीं बन पाते इतने महान खिलाड़ी

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस कंपनी पर ठोका 100 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला

सिनेमा को एक अलग पहचान दिलाने वाले इस निर्माता का हुआ निधन

Bengal Panchayat Elections: वोटिंग के दौरान तेजी से बैलेट बॉक्स लेकर भागा युवक, यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article