Vande Bharat Express Trial : हावड़ा-पुरी व्यस्त मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन का परीक्षण, जानिए रेलवे की सौगात

पश्चिम बंगाल में हावड़ा-पुरी व्यस्त मार्ग पर वंदे भारत की दूसरी ट्रेन के शुक्रवार को सफल परीक्षण किया है।

Vande Bharat Express Trial :  हावड़ा-पुरी व्यस्त मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन का परीक्षण, जानिए रेलवे की सौगात

भुवनेश्वर/कोलकाता।  Vande Bharat Express Trial पश्चिम बंगाल में हावड़ा-पुरी व्यस्त मार्ग पर वंदे भारत की दूसरी ट्रेन के शुक्रवार को सफल परीक्षण के बीच ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर-हैदराबाद, पुरी-रायपुर और पुरी-हावड़ा मार्ग पर इस ट्रेन की अधिक सेवाओं की मांग की।

रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षण (ट्रायल रन) के तहत ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन से सुबह छह बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई और छह घंटे के भीतर पुरी पहुंच गई। इसके बाद वापस आने के लिए ट्रेन वहां से दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर पुरी से रवाना हुई जिसके रात करीब साढ़े आठ बजे हावड़ा पहुंचने की संभावना है। परीक्षण के दौरान, ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर-क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा में प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए रुकी।

परिवहन मंत्री ने पत्र के जरिए कही बात

ओडिशा की परिवहन मंत्री तुकुनी साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ मैं आपसे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ओडिशा से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का अनुरोध करना चाहता हूं। मेरा आपसे अनुरोध है कि यात्रियों की सहुलियत के लिए पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करें।’’ इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन का दूसरा परीक्षण 30 अप्रैल को हावड़ा से भद्रक तक होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article