नई दिल्ली। जरा सोचिए अगर Michael Carpenter trending News आपके अकाउंट Michael Carpenter में अचानक से एक साथ 25 करोड़ आ जाएं तो Achanak Bana Karodpati Michael Carpente आपके एक्सप्रेशन क्या होंगे। आप फूले नहीं समाएगे। जी हां कुछ इसी तरह का Stocks Firm वाकया ब्रिटेन के रहने वाले माइकल कार्पेंटर के Hargreaves Lansdown साथ हुआ। जब उसके अकाउंट में रातोरांत अचानक से 25 करोड़ की भारी—भरकम राशि आ गई। आखिर कैसे आए ये पैसे चलिए जानते हैं।
ये है मामला —
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन निवासी माइकल कार्पेंटर (Michael Carpenter) के साथ ऐसा हुआ जब उनके अकाउंट में रातोरात 25 करोड़ आने से वो करोड़पति बन गए। दरअसल माइकल ने कुछ समय पहले स्टॉक्स फर्म (Stocks Firm) Hargreaves Lansdown में 1 करोड़ रुपये तक का निवेश किया था। उसे लगा कि उसमें ही उन्हें फायदा हुआ है और इन्ही पैसों से वे करोड़पति बन गए हैं। ये देखकर दंग रह गए कि उनके स्टॉक्स ने उन्हें 2,200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस खुशी में माइकल उसे खर्चे की प्लानिंग करने लगे थे।
नहीं हो रहा था यकीन —
माइकल के अकाउंट में एचानक से इतने पैसे आने पर वह यकीन नही कर पा रहा था और वे बार—बार अकाउंट चेक करने लगा। यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी Hargreaves Lansdown स्टॉक फर्म को दी। जब फर्म के द्वारा पता करने पर जानकारी मिली कि एक एरर के चलते इतना बड़ा अमांउट दिखा रहा था। इसके बाद इसे लेकर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कस्टमर के खाते में इस स्टॉक से जुड़ा अमाउंट गलत दिखा रहा था, जिसे ठीक कर दिया गया है। जिसके बाद माइकल के सारे अरमान धरे रह गए।
बीते साल बिहार में भी आया था ऐसा मामला —
आपको बता दें गलत अकाउंट में पैसे आने की घटना बीते साल बिहार में भी आई थी। जब वहां के गांव वालों के अकाउंट में एक दो नहीं बल्कि पूरे 900 करोड़ रुपए आए थे।