MP SHAJAPUR: शाजापुर में पर्यावरण को बढ़ावा देने व हरियाली बढ़ाने के उद्धेश्य को लेकर सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन के सभी अधिकारीयों व जनप्रतिनीधियों के साथ 50 हजार पौधो का राेपण किये जाने का लक्ष्य रखा है। पहले फैस में 20 हजार पौधो का रोपण किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100-100 पौधो का रोपण एक साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर दिनेश जैन ने आम लोगो, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओ व पर्यावरण संरक्षण से जुडे लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर ”’हर परिसर, हरा परिसर”” की थीम को लेकर लगाये गये पौधो की सुरक्षा करने का आव्हन किया। पूर्व में भी 8 हजार पौधो का रोपण किया जा चुका है।
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)