Advertisment

इस एक्सप्रेस-वे पर सफर करना हुआ महंगा: इस दिन से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, बाइक से लेकर बस वालों की जेब पर पढ़ेगा भार

Yamuna Expressway Toll Tax: इस एक्सप्रेस-वे पर सफर करना हुआ महंगा, इस दिन से बढ़ जाएंगे टोल टैक्स के दाम, बाइक से लेकर बस वालों की जेब पर पढ़ेगा भार

author-image
Manya Jain
Yamuna Expressway Toll Tax

Yamuna Expressway Toll Tax

Yamuna Expressway Toll Tax: दिल्ली के ग्रेटर नोएडा से आगरा तक जाना जल्द ही महंगा होने वाला है. समय की बचत करने वाले लोग ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते थे. अब उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.

Advertisment

जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEDA) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. अब से यमुना एक्सप्रेस-वे से सफ़र करने वालों को 1 अक्टूबर से 2024 से बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना होगा.

यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (येडा) ने 12 फीसदी टोल टैक्स बढ़ाने की भी मंजूरी दे दी है.

1 अक्टूबर से होगी लागू (Yamuna Expressway Toll Tax)

टोल टैक्स में की गई वृद्धि 1 अक्टूबर से लागू होगी। यमुना एक्सप्रेस-वे (Toll Rates Hike) पर यात्रा करने वाले दोपहिया वाहनों, तिपहिया वाहनों और पंजीकृत ट्रैक्टरों को अब 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर टोल देना होगा, जो पहले 1.25 रुपये था।

इसी तरह, कार, जीप और हल्के (Toll Rate Increases) वाहनों के लिए टोल टैक्स (Yamuna Expressway Toll Tax) 2.95 रुपये प्रति किलोमीटर होगा, जबकि पहले यह 2.6 रुपये था। 1 अक्टूबर से यमुना एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाली बसों और ट्रकों का टोल 4.60 रुपये प्रति किलोमीटर होगा, जो पहले 4.15 रुपये था।

भारी वाहनों के लिए 14.25 रुपये प्रति किलोमीटर और ओवरसाइज्ड वाहनों के लिए 18.35 रुपये प्रति किलोमीटर टोल टैक्स लगेगा।

टोल टैक्स बढ़ाने की ये बताई वजह 

यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEDA) ने बताया कि टोल-टैक्स में बढ़ोतरी लगभग 3 साल बाद हुई है. साथ ही एक ही बार में 12 परसेंट  टोल टैक्स बढ़ाने की (Toll Rates Hike) येडा ने वजह बताई कि साल 2021-22 से जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड टोल-टैक्स बढ़ाने की मांग कर रहा था.

लेकिन जनता के हित को देखते हुए (टोल टैक्स हिंदी न्यूज) हमने करीब 3 साल तक टोल-टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की. लेकिन हाल ही में मुंबई आधारित सुरक्षा ग्रुप के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट के  चलते हमने टोल टैक्स (Toll Rate Increases) में वृद्धि करने की मंजूरी देनी पड़ी है.

बता दें यमुना एक्सप्रेस-वे को बनाने वाली जेपी इंफ्राटेक कर्ज में डूब गयी है. जिसके बाद मुंबई के सुरक्षा ग्रुप ने इस साल जून में इसे टेक ओवर कर लिया है. जिसके कारण फिलहाल यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल कलेक्शन और (टोल टैक्स हिंदी न्यूज) उसका मैनेजमेंट सुरक्षा ग्रुप ही कर रहा है. \

हालांकि ग्रुप ने इस पूरे मामले में किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

अब इतना भरना होगा टोल (Yamuna Expressway Toll Tax)

वाहन श्रेणी 2021-21 के दाम नया टोल
दो पहिया1.301.50
जीप, कार2.702.95
हल्के व्यावसायिक वाहन4.354.60
बस ट्रक8.959.35
भारी निर्माण वाहन12.9013.25
ओवर साइज वाहन17.6018.35

 

Advertisment
uttar pradesh news Yamuna Expressway Noida News noida-general noida expressway Toll Tax hindi news टोल टैक्स हिंदी न्यूज Toll Rates Hike New Toll Rates Expressway Travel Commuting Costs Transportation News Travel Updates India Infrastructure Delhi To Agra Expressway News Toll Rate Increases Yamuna Expressway Toll Charges
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें