Advertisment

Travelling Tips: अगर पहली बार करने जा रहे हैं हवाई यात्रा, तो ट्राई करें ये टिप्स, सफर में होगी आसानी

First Time Travel in Aeroplane : अगर आप पहली बार फ्लाइट में सफर करने जा रहे हैं तो आपको डरना नहीं बल्कि यात्रा का आनंद लेना चाहिए।

author-image
Bansal news
Travelling Tips: अगर पहली बार करने जा रहे हैं हवाई यात्रा, तो ट्राई करें ये टिप्स, सफर में होगी आसानी

First Time Travel in Aeroplane : अगर आप पहली बार फ्लाइट में सफर करने जा रहे हैं तो आपको डरना नहीं बल्कि यात्रा का आनंद लेना चाहिए। लेकिन कुछ लोगों को फ्लाइट में सफर करने से डर लगता है। खासतौर पर जब पहली बार एयर ट्रैवल कर रहे हों।

अगर आप भी उनमें से एक है तो परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। आपके मन में जितने भी सवाल है आज हम उनके जवाब लेकर आए हैं। यह भी बताएंगे कि आपको सफर से पहले किन किन तैयारियों को पूरा कर लेना चाहिए।

टिकट का प्रिंटआउट निकलवाएं

एयरपोर्ट पर जाने से पहले टिकट का प्रिंटआउट निकलवा लें। एयरपोर्ट पर SMS वाला टिकट कई बार  नहीं चलता है। इसके चलते आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता हैं।

सीमित मात्रा में साथ रखें सामान

अगर आप पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे हैं तो  कोशिश करें कि अपने साथ कम से कम सामान लेकर जाएं।  फ्लाइट में सामान ले जाने के कुछ नियम है जिन्हें आप को फॉलो करना होगा। अगर आप एक्स्ट्रा सामान ले जाते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्जेस देने पड़ेंगे।

टाइम से पहुंचे और डॉक्युमेंट साथ रखें

फ्लाइट की टाइमिंग से करीब 2 घंटे पहले पहुंचे और यदि आप  विदेश यात्रा कर रहे हैं तो 3 से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर फॉर्मेलिटीज में समय लगता हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर जा रहे हैं तो सारे आईडी प्रूफ साथ में रखें।

विमान में दी जा रही गाइड को सुनें

प्लेन में जाकर अपनी सीट ढूंढे। सीट ढूंढने में अगर परेशानी हो रही हो तो फ्लाइट अंटेडेट की मदद लें।  फ्लाइट अटेंडेंट आपको सीट बेल्ट से लेकर इमरजेंसी द्वार तक पूरी जानकारी देंगे। उनके दिए गए निर्देशों का पालन करें और बेफिक्र होकर अपनी यात्रा का आनंद उठाएं।

एयरपोर्ट में अंदर जाने से लेकर फ्लाइट में बैठने तक करें यह काम

एयरपोर्ट में अपना टिकट बाहर निकाल कर रखें क्योंकि ज्यादातर इंफॉर्मेशन आप के टिकट पर ही होती है। ऐसे में अगर आपको टर्मिनल, सीट या फिर एयरलाइन का समय देखना है तो टिकट की जरूरत पड़ेगी। इसकी मदद से आप आसानी से नेविगेट कर पाएंगे।

-- अपने टिकट के साथ अपना आईडी प्रूफ रखना बिल्कुल ना भूलें, क्योंकि इसकी जरूरत आपको प्रवेश द्वार पर ही पड़ेगी।

-- एक बार जब आप एयरपोर्ट के अंदर आ जाएं तो एयरलाइन सेक्शन ढूंढे और उसकी और बढ़ें।

-- अपने चेक इन लगेज को स्कैन कराएं। अगर आपने ऑनलाइन चेकिंग नहीं किया है तो चेक इन काउंटर पर जाकर अपना बोर्डिंग पास लें।

-- अपने सामान का वजन करवाएं और लगेज काउंटर से हवाई जहाज के लिए आगे बढ़ें।

-- अगले स्टेप में आपको मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा। सुरक्षा उद्देश्यों के लिए अपने बोर्डिंग पास को छोड़कर अपना पूरा सामान हैंड बैग के साथ ट्रे में रखें और आगे बढ़ें।

-- अब अपनी फ्लाइट सें जुडी अनाउंसमेंट को सुने और फ्री होकर अपने फ्लाइट का इंतजार करें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि

Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

स्वदेश प्रेम की अनोखी मिशाल, विदेशी नौकरी को ठुकराकर बनी IPS अधिकारी, जानें इस महिला IPS की पूरी कहानी

Advertisment

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल

Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा

Advertisment

traveling tips, traveling hacks, traveling, traveling alone, traveling by plane, first time traveling, traveling by plane first time, things to do before traveling abroad, how to pack for long trips, travel tips packing, travel packing tips

traveling by plane travel packing tips first time traveling how to pack for long trips things to do before traveling abroad travel tips packing traveling traveling alone traveling by plane first time traveling hacks traveling tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें