IRCTC Kashi-Ayodhya Package: मात्र इतने में बना लें अयोध्या-काशी का प्लान, होटल की सुविधा के साथ खाना-पीना भी फ्री

IRCTC Kashi-Ayodhya Package: मात्र इतने में बना लें अयोध्या-काशी का प्लान, होटल की सुविधा के साथ खाना-पीना भी होगा बिल्कुल फ्री .

IRCTC Kashi-Ayodhya Package: मात्र इतने में बना लें अयोध्या-काशी का प्लान, होटल की सुविधा के साथ खाना-पीना भी फ्री

IRCTC Ayodhya-Kashi Tour Package: धार्मिक यात्रा के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी (IRCTC) काशी और अयोध्या के लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है जिससे आप अपने बजट में रह कर धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं।

बता दें की इस पैकेज में ना सिर्फ होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी बल्कि खाने-पीने की भी जिम्मेदारी भी आईआरसीटीसी (IRCTC) ही उठाएगा। अगर आप अगले महीने कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अयोध्या–काशी जा सकते हैं।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम-  Essence Ayodhya-Kashi- Punya Kshetra Yatra

डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या, गया, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी

टूर की अवधि- 8 रात और 9 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट ,लंच और डिनर

ट्रैवल मोड- ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- 9 जुलाई, 2024

बोर्ड-डीबोर्ड- प्रयागराज से काशी और अयोध्या जाने और आने के लिए ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस ट्रिप में स्लीपर क्लास वाला पैकेज लेते हैं, तो आपको 15,150 रुपए चुकाने होंगे।

वहीं 3AC के लिए 24,300 रुपए चुकाने होंगे।

अगर आप 2AC वाला पैकेज लेते हैं, तो इसके लिए 31,500 रुपए का भुगतान करना होगा।

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर,होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट ,दोपहर के लंच और साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article