Travel & Tourism: इंदौर में स्थित हैं ये 5 खूबसूरत पर्यटन स्थल, एक बार जरूर करें इनका रुख

Travel & Tourism: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को मिनी मुंबई का दर्जा ऐसे ही हासिल नहीं है

Travel & Tourism: इंदौर में स्थित हैं ये 5 खूबसूरत पर्यटन स्थल, एक बार जरूर करें इनका रुख

Travel & Tourism: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को मिनी मुंबई का दर्जा ऐसे ही हासिल नहीं है. मध्य प्रदेश का शहर इंदौर एक संस्कृति से समृद्ध शहर है और ये भव्य किलों से लेकर शानदार वास्तुकला और कई मंदिरों के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

आइए आज हम आपको इंदौर के 5 प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां आपको अपनी छुट्टियों के दौरान एक बार जरूर जाना चाहिए.

लालबाग पैलेस

लालबाग पैलेस इंदौर  का प्रमुख पर्यटन स्थल है. लाल बाग पैलेस, इंदौर के सबसे अनूठे व प्रसिद्ध महलों में से एक है जिसकी वास्तुकला बेहद अनूठी है. इस महल में होलकर शासकों की जीवन शैली की झलक स्पष्ट तौर पर देखने को मिलती है. इस महल में भारत का सबसे सुंदर गुलाबों का बगीचा भी स्थित है.

कांच मंदिर

इंदौर में स्थित कांच मंदिर अपने शीशे की सजावट के कारण सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. शहर के इतवारिया बाजार में दुकानों के बीच राजस्थान की हवेली की याद दिलाने वाली यह इमारत बाहर से दिखने में अंदर से कई गुना ज्यादा खूबसूरत है.

इंदौर का बड़ा गणपति

यह मंदिर भगवान गणेश की मूर्ति के आकार के कारण अपना नाम कमाता है - मुकुट से पैर तक लगभग 25 फीट की ऊंचाई पर, यह दुनिया में भगवान की सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक माना जाता है.

भगवान की 25 फीट की मूर्ति को सवा मन घी और सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है. इंदौर के अतिप्राचीन मंदिर बड़ा गणपति का इतिहास एक स्वप्न से जुड़ा हुआ है.

सराफा बाजार

इंदौर के स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन पूरे भारत में मशहूर हैं. यहां का सराफा बाजार फेमस स्‍ट्रीट फूड मार्केट है. यहां घूमने आने वाले लोगों को हजारों तरह के अलग-अलग व्‍यंजनों का स्‍वाद चखने का मौका मिलता है.

आमतौर पर सभी बाजार सुबह 10 बजे खुल जाते हैं, लेकिन ये स्‍ट्रीट फूड मार्केट रात में 9 बजे खुलता है और सुबह 4 बजे तक लोगों की भीड़ यहां लगी रहती है.

मेघदूत गार्डन

मेघदूत गार्डन, जिसे मेघदूत उपवन के नाम से भी जाना जाता है, इंदौर का एक लोकप्रिय और मनोरंजक पार्क है. यह एक सुव्यवस्थित हरा-भरा स्थान है जो आगंतुकों को आराम करने, प्रकृति का आनंद लेने और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक शांत और सुंदर वातावरण प्रदान करता है. बता दें कि यह इंदौर का सबसे पुराना गार्डन भी है.

यह भी पढ़ें

Halloween 2023: क्यों मनाते हैं हैलोवीन और पहनते हैं डरावने कपड़े, आइए जानें पूरी परंपरा

Baba Maharaj Satarkar: धार्मिक उपदेशक बाबा महाराज सातारकर का निधन, सीएम शिंदे ने जताया दुख

How To Focus On Studies: पढ़ाई में नहीं लगता है मन, पढ़ें ये 5 टिप्स, बदल जाएगी ज़िंदगी

JCCJ Candidates List: JCCJ की तीसरी और चौथी लिस्‍ट जारी, इन नामों पर लगी मुहर

Himachal Navratri 2023: हिमाचल के शक्तिपीठों में नवरात्रि के दौरान उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, प्रदेश के मंदिरों में पहुंचे 12.7 लाख भक्त

Travel & Tourism, Indore, cleanest city, famous places to visit , इंदौर ,पर्यटन स्थल , खूबसूरत ,मध्य प्रदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article