/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IRCTC-Bhutan-Tour-Package.webp)
IRCTC Bhutan Tour Package: भारत का पड़ोसी देश भूटान दुनिया का सबसे खुशनुमा देश होने के साथ-साथ सबसे शांत जगह भी है। अगर आप अपने रोज के भागदौर भरी ज़िंदगी से थक गए हैं और काम से ब्रेक लेना चाहते हैं तो IRCTC के इस पैकेज के साथ अपने परिवार या दोस्तों संग अपने बजट में आराम से भूटान घूमने निकाल जायें । बता दें कि इस पैकेज में 3 स्टार होटल में रुकने के साथ साथ सुबह के ब्रेकफास्ट, दोपहर के लंच और रात का डिनर भी मिल जाएगा।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Bhutan the Land of Happiness Ex Delhi
डेस्टिनेशन कवर- पारो, पुनाखा, थिम्पू
टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 1 सितंबर
बोर्ड-डीबोर्ड- दिल्ली से भूटान जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
अतिरिक्त सुविधायें- 3 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 99,000 रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 80,500 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 77,000 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 67,000 और बिना बेड के 61,000 रुपए देने होंगे।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट, दोपहर के लंच और साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं या ये ट्वीट देख सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us