हाइलाइट्स
-
महाराष्ट्र में 300 फीट गहरी खाई में गिरी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर
-
अन्वी कामदार झरने के पास बना रही थी वीडियो
-
रायगढ़ में कुंभे के झरने की शूटिंग के लिए पहुंची थीं अन्वी
Travel influencer Aanvi Kamdar: आजकल सोशल मीडिया पर रील और वीडियो बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान गंवा देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में देखने को मिला।
बता दें कि रायगढ़ के पास कुंभे वॉटर फॉल में एक 26 साल की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत हो गई। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार अपने 7 दोस्तों के साथ सुबह झरने की सैर पर निकली थी।
यहां पर अन्वी रील बना रही थीं, तभी उनका पैर फिसल गया और वो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने बचाव दल को सूचना दी। बचाव दल जब अन्वी के पास पहुंचा, तब अन्वी बुरी तरह से घायल हो चुकी थीं और उस समय बारिश भी हो रही थी।
अन्वी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अन्वी कामदार सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 61 हजार फॉलोअर्स हैं। अन्वी ने चार्टेड अकाउंट की पढ़ाई की है और वे कुछ समय के लिए डिलाइट नाम की कंपनी में भी जॉब कर चुकी हैं।
शूटिंग के लिए पहुंची थीं अन्वी
बता दें कि अन्वी मुंबई की रहने वाली थी और वे 16 जुलाई को रायगढ़ कुंभे के झरने की शूटिंग के लिए पहुंची थीं।
इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट
अन्वी ने इंस्टाग्राम पर 3 तीन पहले ही आखिरी पोस्ट की थी। उन्होंने ट्रेवल इन्फ्लुएंसर के तौर पर एक पोस्ट किया था। इसमें 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड को देखते हुए आन्वी ने ट्रिप के लिए कुछ लोकेशंस सजेस्ट किए थे।
फैंस के रिएक्शन
अन्वी ने इंस्टाग्राम पर जो आखिरी पोस्ट किया, उसके कमेंट में लोग अन्वी के जाने का दुख जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि- ‘मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती। यह बेहद दुखद है, जिस वजह से मुझे रातभर नींद नहीं आई। वो (अन्वी) सबसे दयालु लोगों में से एक थी। कृपया, आइए उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रे करते हैं, अन्वी हमारे जीवन में सकारात्मकता लेकर आई। इस ‘रील’ पर टिप्पणी करना बंद करें, हम वहां नहीं थे, झूठी जानकारी न फैलाएं।’
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि- अन्वी एक जिम्मेदार ट्रेलवर थी, ये एक एक्सीडेंट था, जो किसी के साथ भी हो सकता था। मीडिया हैडलाइन्स अटेंशन के लिए बनाई गई हैं, जो कि निगेटिव हैं। लेकिन, ये न भूले कि वो (अन्वी) एक ब्यूटीफुल सोल थी। इस समय उसके काम, पैशन, उसकी कहानी और उसे सम्मान मिलना चाहिए।
‘सोशल मीडिया ने जिंदगी खत्म कर दी’
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा कि- ‘सोशल मीडिया ने आपकी जिंदगी छीन ली। ये दूसरों के लिए एक सीख है कि 2 मिनट की रील इतनी जरूरी नहीं है।
ये भी पढ़ें…Cabinet Meeting: PM आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू, बजट पर हो सकती है चर्चा