खुशखबरी: आज से सस्ता हुआ ट्रेन के AC-3 डिब्बे का सफर, किया किराया कम

खुशखबरी: आज से सस्ता हुआ ट्रेन के AC-3 डिब्बे का सफर, किया किराया कम Travel in AC-3 Economy compartment of the train has become cheaper from today vkj

खुशखबरी: आज से सस्ता हुआ ट्रेन के AC-3 डिब्बे का सफर, किया किराया कम

AC 3 Economy Coach : भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत दी है। गर्मी आने से पहले रेलवे ने आज से एसी-3 (AC 3 Economy Coach) के डिब्बों का किराया कम कर दिया है। ऐसे में यात्री अब कम पैसों में एसी-3 (AC 3 Economy Coach) का सफर कर सकेंगे। इसके लिए भारतीय रेलवे ने एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

भारतीय रेलवे ने कहा है कि एसी क्लास के किराए में पहले बढ़ोतरी कही गई थी, लेकिन अब पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जा रहा है। ऐसे में एसी 3 इकोनॉमी (AC 3 Economy Coach) कोच का किराया सामान्य एसी 3 क्लास के किराये से कम हो जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि किराए में कटौती आज से की गई है और जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन करवा रखा है उनका पैसा रिफंड किया जाएगा।

क्या होता है एसी 3 इकोनॉमी क्लास (AC 3 Economy Coach)

आपको बता दें कि एसी 3 (AC 3 Economy Coach) का डिब्बा एक सामान्य स्लीपर कोच से बड़ा होता है, एसी 3 (AC 3 Economy Coach) की सीटे पतली होती है। एसी 3 इकोनॉमी कोच (AC 3 Economy Coach) में 80 सीटो होती है तो वही एसी 3 कोच में 72 सीटे होती है। एसी 3 इकोनॉमी कोच में भी यात्रियों को कंबल और चादर दी जाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article