/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/T20-World-Cup-2024-1-5-1.webp)
Transgender Fashion Show Bhopal: राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन की ओर से पहली बार एक खास फैशन शो आयोजित किया गया. जिसमें ट्रांसजेंडर्स रैम्प वॉक करते हुए नजर आए और लोगों से वोट डालने की अपील की. भोपाल के 10 नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली में शाम 7 बजे कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह मौजूद रहे.
[caption id="attachment_328467" align="alignnone" width="839"]
दीप प्रज्वलन के साथ फैशन शो की हुई शुरुआत - फोटो मोहम्मद ओसाफ[/caption]
किन्नर गुरू सुरैया नायर ने किया रैंप
[caption id="attachment_328468" align="alignnone" width="839"]
ट्रांसजेंडर गुरु सुरैया नायर ने भी किया रैंप वॉक[/caption]
जिला निर्वाचन आयोग ने किन्नर समुदाय की सुरैया नायर को स्वीप आइकॉन बनाया है. इस खास फैशन शो में वे रैंप वॉक करती नजर आईं.
कालबेलिया नृत्य का हुआ प्रदर्शन
[caption id="attachment_328469" align="alignnone" width="839"]
कलाकारों ने दी 'कालबेलिया' नृत्य की प्रस्तुति[/caption]
फैशन शो के दौरान राजस्थान के फेमस कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति भी हुई. इस दौरान कलाकारों ने लोगों से वोट डालने की अपील भी की.
महिलाओं ने भी किया रैंप वॉक
[caption id="attachment_328470" align="alignnone" width="839"]
फैशन मॉडल और महिलाओं ने भी बिखेरा जलवा[/caption]
फैशन शो (Transgender Fashion Show Bhopal) में महिलाओं और शहर की विभिन्न फैशन मॉडलों ने भी रैंप वॉक किया और लोगों से लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने की अपील की.
बुजुर्ग भी कार्यक्रम में हुए शामिल
[caption id="attachment_328471" align="alignnone" width="839"]
बुजुर्गों ने भी लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रेरित[/caption]
बुजुर्गों ने मंच से वोट डालने की अपील करते हुए लोगों से लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने की अपील की.
फर्स्ट टाइम वोटरों ने भी बिखेरा जलवा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-04-27-at-8.19.13-PM-839x559.jpeg)
ट्रांसजेंडर के इस फैशन शो में फर्स्ट टाइम वोट देने वाले युवा भी मंच पर अपना जलवा दिखाते नजर आए. उन्होंने भी लोगों से वोट डालने की अपील की.
लोगों को दिलाई मतदान करने की शपथ
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-04-27-at-8.11.15-PM-1-839x559.jpeg)
फैशन शो (Transgender Fashion Show Bhopal) के दौरान लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. राजधानी में 7 मई को होंगे चुनाव
वोटिंग अवेयरनेस के लिए हुआ कार्यक्रम
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-04-27-at-8.02.49-PM-1-839x559.jpeg)
स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह के मुताबिक ये आयोजन चुनावों में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने और 100 फीसदी वोटिंग के लिए ये आय़ोजन किया गया है. बता दें राजधानी में 7 मई को तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us