राजधानी भोपाल में ट्रांसजेंडर्स का रैंप वॉक: फैशन शो के दौरान लोगों से की वोट डालने की अपील, देखें तस्वीरें

Transgender Fashion Show: राजधानी भोपाल में पहली बार ट्रांसजेंडरों का फैशन शो आयोजित हुआ. इस शो में लोगों से वोट डालने की अपील की गई.

राजधानी भोपाल में ट्रांसजेंडर्स का रैंप वॉक: फैशन शो के दौरान लोगों से की वोट डालने की अपील, देखें तस्वीरें

Transgender Fashion Show Bhopal: राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन की ओर से पहली बार एक खास फैशन शो आयोजित किया गया. जिसमें ट्रांसजेंडर्स रैम्प वॉक करते हुए नजर आए और लोगों से वोट डालने की अपील की. भोपाल के 10 नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली में शाम 7 बजे कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह मौजूद रहे.

[caption id="attachment_328467" align="alignnone" width="839"]transgender fashion show दीप प्रज्वलन के साथ फैशन शो की हुई शुरुआत - फोटो मोहम्मद ओसाफ[/caption]

किन्नर गुरू सुरैया नायर ने किया रैंप 

[caption id="attachment_328468" align="alignnone" width="839"]transgender fashion show ट्रांसजेंडर गुरु सुरैया नायर ने भी किया रैंप वॉक[/caption]

जिला निर्वाचन आयोग ने किन्नर समुदाय की सुरैया नायर को स्वीप आइकॉन बनाया है. इस खास फैशन शो में वे रैंप वॉक करती नजर आईं.

कालबेलिया नृत्य का हुआ प्रदर्शन

[caption id="attachment_328469" align="alignnone" width="839"]fashion show कलाकारों ने दी 'कालबेलिया' नृत्य की प्रस्तुति[/caption]

फैशन शो के दौरान राजस्थान के फेमस कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति भी हुई. इस दौरान कलाकारों ने लोगों से वोट डालने की अपील भी की.

महिलाओं ने भी किया रैंप वॉक

[caption id="attachment_328470" align="alignnone" width="839"]Ramp walk bhopal फैशन मॉडल और महिलाओं ने भी बिखेरा जलवा[/caption]

फैशन शो (Transgender Fashion Show Bhopal) में महिलाओं और शहर की विभिन्न फैशन मॉडलों ने भी रैंप वॉक किया और लोगों से लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने की अपील की.

बुजुर्ग भी कार्यक्रम में हुए शामिल 

[caption id="attachment_328471" align="alignnone" width="839"]voting awareness show बुजुर्गों ने भी लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रेरित[/caption]

 बुजुर्गों ने मंच से वोट डालने की अपील करते हुए लोगों से लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने की अपील की.

फर्स्ट टाइम वोटरों ने भी बिखेरा जलवा

vote

ट्रांसजेंडर के इस फैशन शो में फर्स्ट टाइम वोट देने वाले युवा भी मंच पर अपना जलवा दिखाते नजर आए. उन्होंने भी लोगों से वोट डालने की अपील की. 

लोगों को दिलाई मतदान करने की शपथ

Vote bhopal

फैशन शो (Transgender Fashion Show Bhopal) के दौरान लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. राजधानी में 7 मई को होंगे चुनाव

यह भी पढ़ें: Mahakaleshwar Ujjain: महाकाल के प्रसाद पैकेट का विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, राममंदिर-स्वर्ण मंदिर से भी आया था ऐसा ही मामला

वोटिंग अवेयरनेस के लिए हुआ कार्यक्रम 

Vote

स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह के मुताबिक ये आयोजन चुनावों में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने और 100 फीसदी वोटिंग के लिए ये आय़ोजन किया गया है. बता दें राजधानी में 7 मई को तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article