Transgender Couple Pregnancy: ट्रांसजेंडर कपल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान ! तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

Transgender Couple Pregnancy: ट्रांसजेंडर कपल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान ! तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

Transgender Couple Pregnancy: आपने समलैंगिक शादियों के बारे में तो सुना होगा वही पर किन्नर के लिए भी अपने परिवार को बसाने के लिए काफी सकारात्मक प्रयास हो रही है ऐसे में केरल के कोझिकोड से खबर सामने आ रही है जहां पर यहां ट्रांसजेंडर जोड़े (कपल) के घर में जल्द ही नन्हा महमान आने वाला है. कपल जिया और जहाद ने सोशल मीडिया के जरिये माता-पिता बनने की खुशखबरी साझा की है।

 

 

मार्च में आएगा नन्हा मेहमान

आपको बताते चलें कि, इसे खबर को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए जिया और जहाद ने बताया कि, मार्च के महीने में उनका पहला बच्चा दुनिया में आएगा, वे पिछले तीन वर्षों से वे साथ में रह रहे हैं। यहां पर जिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,”हालांकि, जन्म से मैं या मेरा शरीर महिला नहीं है, एक बच्चा मुझे मां कहकर पुकारे, यह मातृत्व वाला सपना मेरे भीतर था. तीन साल हो गए जब से हम साथ में हैं. जिस तरह से मेरा सपना मां बनने का है उसी प्रकार उसका (जहाद) ख्वाब एक पिता बनने का है और आज उसकी पूरी सहमति के साथ आठ महीने का एक जीवन उसके पेट में पल रहा है।”

 

Image

 

जहाद ने लिया सर्जरी का सहारा 

यहां पर बताया गया कि, ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया. जिया जन्म से पुरुष थी लेकिन महिला बन गई वहीं जहाद ने स्त्री के रूप में जन्म लिया था लेकिन बाद में उसने पुरुष बनने का फैसला किया. इसके बावजूद जहाद ने गर्भ धारण किया. बताया जा रहा है कि पुरुष बनने की सर्जरी के दौरान उसके गर्भाशय और कुछ अन्य अंगों को हटाया नहीं गया था। यहां पर पोस्ट देखने के बाद कपल की एक पोस्ट पर 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो दूसरी पर दो हजार से ज्यादा और हाल में साझा की गई एक पोस्ट पर डेढ़ हजार से लाइक्स दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ”बधाई हो! यह सबसे खूबसूरत चीज है जिसे हमने आज इंस्टाग्राम पर देखा कि शुद्ध प्रेम की कोई सीमा नहीं है।’

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password